×

SA vs SL: श्रीलंका की वनडे टीम में अकिला धनंजय, उपुल थरंगा की वापसी

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मार्च की शुरुआत से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 18, 2019 7:46 PM IST

श्रीलंका ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मिस्‍ट्री स्पिनर अकिला धनंजय की वापसी हुई है। साथ ही अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज उपुल थरंगा को भी जगह दी गई है। टीम की अगुवाई लसिथ मलिंगा करेंगे। निरोशन डिकवेला को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी गई है।

पढ़ें: कोच शास्त्री के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा, नंबर-4 पर खेल सकते हैं विराट कोहली

संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन होने के कारण अकिला धनंजय को पिछले साल दिसंबर में गेंदबाजी से सस्‍पेंड कर दिया गया था। जनवरी में चेन्‍नई में उन्‍होंने गेंदबाजी एक्‍शन के लिए टेस्‍ट दिया था, जिसे वाे पास कर गए। बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्‍हें टीम में जगह दी गई।

टीम में पूर्व कप्‍तान दिनेश चांदीमल और एजिलो मैथ्‍यूज को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह अनकैप्‍ड प्रियमल परेरा को टीम में मौका दिया गया है। एक मैच खेल चुके ओशाडा फर्नांडो भी 17 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा होंगे।

पढ़ें:- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जेपी डुमिनी के खेलने पर संशय बरकरार

टीम में श्रीलंका का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो 31 साल की उम्र में सात साल बाद वापसी कर रहा है। आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ए टीम में रहते हुए शानदार प्रदर्शन करने पर इसुरु उदाना को श्रीलंका की टीम में जगह दी गई है।

TRENDING NOW

स्क्वाड: लसिथ मलिंगा (कप्‍तान), अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (उपकप्‍तान), कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, एंजेलो परेरा, ओशादा फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, प्रियम , इसुरु उदाना, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा, लखन संदकन