×

इंग्‍लैंड से हार पर बोले सबा करीम, हमें महिला क्रिकेट में अधिक पेशेवर तरीके से काम करना होगा

भारत की टीम इंग्‍लैंड दौरे पर फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 30, 2021, 03:54 PM (IST)
Edited: Jun 30, 2021, 03:54 PM (IST)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) का कहना है कि महिला क्रिकेट को तेजी से विकसित करने के लिए अधिक पेशेवर दृष्टिकोण और पुरुष क्रिकेट से एकदम अलग योजना बनाने की जरूरत है।

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। इसके बाद टीम को इस साल सिंतबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है।

WTC Final: रन चेज की टेंशन से बाथरूम में छुप गया था गेंदबाज, रेडियो शो में बताई मनोस्थिति

भारतीय महिला क्रिकेट के पूर्व प्रमुख करीम (Saba Karim) ने क्रिकइंफो से कहा, “यह अच्छी शुरूआत है लेकिन अभी भी सोलिड प्लान और पुरुष टीम की तुलना में अलग योजना की जरूरत है जिससे हम इसे तेजी से आगे बढ़ा सकें। मेरा मानना है कि हमें अधिक पेशेवर होने की जरूरत है और महिला क्रिकेट के विकास के लिए पुरुष क्रिकेट की तुलना में अलग प्लान बनाने की जरूरत है। बहुत सारे आउटरीच कार्यक्रमों के साथ एक अलग योजना, एक रचनात्मक योजना होनी चाहिए।”

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने की पुष्टि: भारत नहीं, यूएई में होगा टी20 विश्व कप

करीम (Saba Karim) ने कहा कि मिताली, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाया है लेकिन भारत में अभी भी बहुत सी लड़कियां इस खेल को नहीं चुन रही हैं।

TRENDING NOW

करीम (Saba Karim) ने कहा, “भारत में अभी भी कई लड़कियां क्रिकेट नहीं खेल रही है। किसी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सिस्टम में प्रवेश करने से उनके बाहर निकलने के समय तक उनका मार्ग बिना किसी बाधा के रहे।”