×

डॉन ब्रैडमैन के बाद सचिन तेंदुलकर सबसे महान खिलाड़ी: रिकी पोंटिंग

ब्रायन लारा को उनकी मैच जिताने की क्षमता के कारण महान खिलाड़ियों में एक मानते हैं रिकी पोंटिंग

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 20, 2016 1:44 PM IST

सचिन के साथ ओपनिंग को पोंटिंग सबसे यादगार पल मानते हैं © IANS (File Photo)
सचिन के साथ ओपनिंग को पोंटिंग सबसे यादगार पल मानते हैं © IANS (File Photo)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी खुद को सचिन तेंदुलकर की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर को सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे महान खिलाड़ी बताया है। पोंटिन ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर एक महान खिलाड़ी कहलाने के हकदार हैं। मेरे लिए वो डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे महान बल्लेबाज हैं। मैं लारा को भी उनकी मैच जिताने की क्षमता के लिए बहुत ऊंचे दर्जे का और महान खिलाड़ी मानता हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सचिन तेंदुलकर ने जो कुछ भी हासिल किया है उससे ज्यादा कोई और खिलाड़ी हासिल कर सकता है। पोंटिंग ने कहा कि महान शब्द आजकल चर्चा का विषय है लेकिन मेरे लिए महानता वो है जो एक लंबे अंतराल में हासिल की गई हो।

पोंटिंग ने जिक्र किया है कि सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले और 34,357 रन बनाए जिसमें 100 शतक भी शामिल है, ये महानता है। आज बहुत से युवा खिलाड़ी 12-14 महीनों के अंतराल में नंबर 1 बन जाते हैं लेकिन ये महान नहीं हैं, उनके लिए सिर्फ ये एक अच्छा साल है। यदि आप उतने समय तक ये कर सकते है जितने समय सचिन ने किया तब आप एक महान खिलाड़ी के रूप में जाने जाएंगे। ALSO READ: ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल हुई सचिन की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’

पोंटिन ने सचिन की तारीफ में आगे लिखा है कि मैंने जितने भी खिलाड़ियों के साथ या खिलाफ खेला है सचिन उनमें सबसे महान खिलाड़ी हैं, क्योंकि उन्होने बल्लेबाजी की कला को बहुत ही सिंपल बना दिया। उनकी तकनीक हमेशा जबरदस्त रही। लेकिन इसके बावजूद वो बहुत तेजी से गेम को आपसे दूर ले जाने की क्षमता रखते थे।

सचिन की अपने सपनों को पूरा करने की भूख पोंटिंग को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। पोंटिंग इसके बारे में लिखते हैं कि अपने सपनों को पूरा करने और इस गेम के प्रति उनका प्यार चौंका देने वाला है। 24 साल तक रोज खुद की रन बनाने की भूख और फिट रहने के लिए खुद को प्रेरित करते रहने की कला का मैं कायल हूं। विश्व कप जीतना उनका सपना था और उन्होने अपने छठवें विश्व कप में ये सपना पूरा किया। ALSO READ: विराट ने मंगाया नया फिटनेस डिवाइस

TRENDING NOW

पोंटिंग मानते हैं कि ये लगभग असंभव है कि सचिन की तरह कोई खिलाड़ी फिर से 200 टेस्ट खेलेगा या 100 शतक लगाएगा। पोंटिंग ने सचिन के साथ अपने सबसे यादगार पल के बारे में लिखा है कि सचिन के साथ ओपनिंग करना उनका सबसे यादगार लम्हा रहा है, हालांकि वो विकेट पर अपनी खराब फॉर्म की वजह से ज्यादा देर नहीं टिक सके। पोंटिंग ने सचिन के करोड़ों फैंस के उम्मीदों को ढ़ोने की कला की भी तारीफ की।