×

मैदान पर लौटेंगे क्रिकेट के भगवान, युवराज भी छक्कों की बारिश करने को तैयार

क्रिकेट के मैदान पर इसके भगवान यानि सचिन तेंदुलकर अपनी वापसी के लिए पूरे तरह से तैयार हैं. सचिन आईएसएल टी20 से अपनी वापसी करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 21, 2025 4:49 PM IST

Sachin and Yuraj Comeback in Cricket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के उद्घाटन मैच में एक बार फिर भारत की प्रतिष्ठित नीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 34,000 से अधिक रन और 100 शतक जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी तेंदुलकर ने खेल के हर प्रारूप में दबदबा बनाया. हालांकि भारत के लिए वह सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले. इससे प्रशंसकों के लिए उन्हें एक बार फिर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय जर्सी में देखना दिलचस्प होगा. पिछले कुछ वर्षों में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबलों ने प्रशंसकों को रोमांचित किया है.

तेंदुलकर और युवराज लंबे समय बाद करेंगे कमबैक

तेंदुलकर और युवराज ने अनगिनत अविस्मरणीय मुकाबले खेले हैं जिनमें से 2011 वनडे विश्व कप फाइनल का कोई मुकाबला नहीं है जिसमें भारत चैंपियन रहा था. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कुछ अविस्मरणीय पल देखे हैं जिनमें 2011 का विश्व कप सबसे खास था. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इतने साल के बाद मैदान पर वापस आना और एक ऐसी टीम का सामना करना जो हमारे क्रिकेट के सफर का इतना बड़ा हिस्सा रही है, इसे और भी खास बनाता है. ’’ दूसरी ओर युवराज ने 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप सहित भारत की कई महत्वपूर्ण जीत में अहम भूमिका निभाई है.

मैं कमबैक को बेताब

युवराज ने कहा, ‘‘मैं फिर से मैदान पर वापसी के लिए बेताब हूं. भारत बनाम श्रीलंका हमेशा से रोमांचक मुकाबला रहा है और मुझे पता है कि प्रशंसक भी उतने ही उत्साहित हैं जितने हम हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिग्गजों के साथ खेलना और पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से शुरू करना, यही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का उद्देश्य है. सचिन पाजी के नेतृत्व में सांगा (संगकारा) और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना, ऐसा लग रहा है जैसे हम बीते समय में चले गए हैं, और खेल के प्रति जुनून पहले जैसा ही है. ’’

TRENDING NOW

इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेंगी जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. सभी टीम में क्रिकेट के कुछ बड़े स्टार शामिल हैं. यह प्रतियोगिता नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित की जाएगी. सेमीफाइनल और 16 मार्च को होने वाला फाइनल रायपुर में खेला जाएगा.