×

सचिन तेंदुलकर बोले-लसिथ मलिंगा को बदलनी होगी अपनी ये आदत

लार से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर सकेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 24, 2020 11:15 AM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच क्रिकेट फिर से शुरू होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियमों के कारण लसिथ मलिंगा को अपनी गेंदबाजी का शैली में थोड़ा बदलाव लाना पड़ सकता है।

यॉर्कर मैन के नाम से मशहूर मलिंगा जब भी गेंद डालते हैं तो इसे डालने से पहले वह हर बार चूमते हैं। उनकी इस आदत पर अब सचिन ने रोक लगाने की बात की है। सचिन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर मलिंगा की एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में मलिंगा अपनी गेंदबाजी मार्क को शुरू करने के समय गेंद को चूमते हुए दिखाई देते हैं।

‘मानसिक रूप से मजबूत होने से ही मुझे लॉकडाउन में मदद मिली’

सचिन ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक खिलाड़ी को आईसीसी के नियमों के बाद अपनी रन-अप रूटीन को भी बदलना होगा! क्या कहते हैं माली?” महान भारतीय बल्लेबाज ने इस फोटो को मलिंगा को टैग किया है और उनसे पूछा है कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं। आईसीसी ने गेंद को चकमाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लार इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दी है।


लार से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रतिबंध का बार-बार उल्लंघन करने पर पहले चेतावनी मिलेगी और फिर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।

केएल राहुल बोले-इस वजह से मेरे लिए बड़ा आईपीएल होने वाला था

TRENDING NOW

आईसीसी ने कहा  है कि खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल की अनुमति नहीं रहेगी। खिलाड़ी अगर ऐसा करता है तो अंपायर शुरू में कुछ समय रियायत देंगे लेकिन बार बार उल्लंघन पर टीम को चेतावनी दी जाएगी।’