×

'मैं भी खेलूं?... सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर की सड़कों पर खेला क्रिकेट, वायरल हुआ वीडियो

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर (Sachin Tendulkar in Kashmir) के दौरे पर हैं. कश्मीर का यह उनका पहला दौरा है. कश्मीर के गुलमर्ग में तेंदुलकर ने गुलमर्ग की सड़क पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर बल्लेबाजी की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 22, 2024 2:46 PM IST

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर (Sachin Tendulkar in Kashmir) के दौरे पर हैं. कश्मीर का यह उनका पहला दौरा है. कश्मीर के गुलमर्ग में तेंदुलकर ने गुलमर्ग की सड़क पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर बल्लेबाजी की.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सचिन आकर पूछते है, ‘हम खेलें?’ इसके बाद सचिन पूछते हैं, ‘कौन है आपका मेन बॉलर?’

इसके बाद सचिन बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं. 50 वर्षीय तेंदुलकर कुछ बहुत अच्छे शॉट खेलते हैं. सचिन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- ‘क्रिकेट और कश्मीर, यह जोड़ी स्वर्ग में बनी है.’

सचिन कुछ हवाई शॉट खेलते हैं और कुछ ड्राइव खेलते है. इसके साथ ही फ्लिक भी करते हैं. गेंद सचिन के बल्ले के बीचोबीच लगती है. इसके बाद आखिर में सचिन बल्ले को उलटा पकड़ते हैं और फिर बल्ले के हैंडल से गेंद को खेलने की कोशिश करते हैं. वह इसमें भी गेंद को हैंडल के बीचोबीच खेलते हैं.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी लेते हैं. और उनके साथ वक्त बिताते हैं.

इससे पहले भी सचिन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कश्मीर विलो की बैट बनाने वाली फैक्टरी में जाते हैं. कश्मीर विलो अपने बैट के लिए दुनियाभर में मशहूर है. सचिन ने याद किया कि कैसे बचपन में मिला उनका पहला बैट कश्मीर विलो का ही बना था.

TRENDING NOW

खबरों के मुताबिक सचिन अपनी बेटी सारा और पत्नी अंजलि के साथ कश्मीर गए हैं. वह कमान अमन सेतु पुल पर भी गए थे. यह भारत और पाक-अधिकृत कश्मीर को जोड़ता है.