×

SA vs PAK: साइम अयूब की एक और सेंचुरी, साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे में भी हारा

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे इंटरनेशनल में हराकर इतिहास रच दिया. अपनी जमीन पर साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम को वनडे सीरीज में पहली बार वाइट वॉश का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में DLS से 36 रन से हराया. रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 23, 2024 8:28 AM IST

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे इंटरनेशनल में हराकर इतिहास रच दिया. अपनी जमीन पर साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम को वनडे सीरीज में पहली बार वाइट वॉश का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में DLS से 36 रन से हराया. रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में पाकिस्तान की जीत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के अच्छे फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट के उभरते सितारे साइम अयूब का अच्छा प्रदर्शन तीसरे मैच में भी जारी रहा. उन्होंने वनडे सीरीज में अपनी दूसरी सेंचुरी लगाई. अयूब ने 101 रन बनाने के साथ-साथ 34 रन देकर एक विकेट भी लिया.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अब्दुल्ला शफीक अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. साइम ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक की पोजिशन पर बैठे बाबर आजम के साथ मिलकर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े.

बाबर 52 रन बनाकर आउट हुए. यहां से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अयूब के साथ साझेदारी जारी रखी. उन्होंने अयूब के साथ 93 रन जोड़े. इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने 52 गेंद पर 53 रन बनाए.

अयूब वनडे इंटरनेशनल में तीसरी सेंचुरी लगाने के बाद पारी को आगे नहीं ले जा पाए. कॉर्बिन बॉश की गेंद पर वह विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन को कैच दे बैठे. पाकिस्तान के लिए सलमान आगा और तैयब ताहिर ने उपयोगी पारियां खेलीं. पाकिस्तान की टीम ने 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन का स्कोर बनाया.

साउथ अफ्रीका ने शुरुआत तो अच्छी की. पहले तीन ओवरों में स्कोर 24 रन पहुंच गया था. पाकिस्तान के नसीम शाह ने तेंबा बावुमा को आउट कर यीम को पहली सफलता दिलाई. साइम अयूब ने पॉइंट पर कैच लपका.

ऐडिन मार्करम और रासी वेन डर डुसां ने 35 और टोनी डे जोर्जी ने 26 रन की पारी खेली. वहीं ऐडिन मार्करम सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका 120 रन पर चार विकेट खो चुका था. सिर्फ क्लासेन ही थोड़ा जमकर खेल रहे थे.

TRENDING NOW

सूफियान मुकीम ने चार विकेट अपने नाम किए. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 8 ओवरों में 52 रन दिए. उन्होंने मार्को यानसन के काउंटर अटैक को भी नाकाम किया. यानसन ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए. साउथ अफ्रीका तमाम कोशिशों के बावजूद 9 विकेट पर 239 के स्कोर से आगे नहीं बना पाई.

Tags: