×

ENG vs AFG: सैम करन ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में महज दूसरी बार हुआ ये बड़ा कारनामा

ENG vs AFG: इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज सैम करन ने 3.4 ओवर में महज 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 22, 2022 7:52 PM IST

सैम करन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पर्थ में ICC T20 वर्ल्ड कप सुपर 12 ग्रुप-1 के मैच में अफगानिस्तान को 112 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3.4 ओवर में महज 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये।

इस तरह करन T20I में इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड आदिल राशिक के नाम था जिन्होंने 2021 में 2 रन देकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे। यही नहीं, सैम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

T20I में इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

  • 5/10 सैम कुरेन बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2022
  • 4/2 आदिल राशिद बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 2021
  • 4/6 क्रिस जॉर्डन बनाम वेस्टइंडीज, बस्सेटर 2019
  • 4/7 डेविड विली बनाम वेस्टइंडीज, बस्सेटर 2019

T20 WC में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (पेसर)

  • 5/6 – उमर गुल
  • 5/10 – सैम करन
  • 5/19 – अहसान मलिक
  • 5/22 – मुस्तफिजुर रहमान

 

इस मैच में अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों ने कैच के जरिए पवेलियन की राह दिखाई। T20I क्रिकेट में ऐसा महज दूसरी बार हुआ है जब सभी 10 के 10 बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रिया के सभी बल्लेबाज जर्मनी के खिलाफ 2022 में कैच आउट हुए थे।

TRENDING NOW

T20I मैच की एक पारी में कैच आउट सभी 10 खिलाड़ी

  • ऑस्ट्रिया बनाम जर्मनी, क्रेफ़ेल्ड 2022
  • अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, पर्थ 2022