×

लंका प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए वसीम अकरम और सनथ जयसूर्या

06 से 23 दिसंबर तक खेली जाएगी लंका प्रीमियर लीग, जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स एलपीएल के तीसरे सीजन का पहला मैच हंबनटोटा में खेलेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 18, 2022 3:43 PM IST

महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और वसीम अकरम को छह से 23 दिसंबर तक चलने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे चरण के लिये ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाया गया है. सर्वकालिक विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार जयसूर्या ने श्रीलंका के लिये 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 440 विकेट झटके हैं जबकि अकरम ने पाकिस्तान के लिये अपने शानदार करियर में कुल 916 विकेट चटकाये हैं.

जयसूर्या ने विज्ञप्ति में कहा कि मैं एलपीएल के तीसरे चरण में ब्रांड एंबेसडर बनकर काफी खुश हूं, यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में जुड़ना शानदार है और इससे श्रीलंका में कुछ बेहतरीन प्रतिभायें सामने आयी हैं.

उन्होंने कहा कि इससे हमें बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा खोजने और उन्हें तराशने के लिये आदर्श मंच मिला है जैसे हमने इस साल के शुरू के दौरान एशिया कप में देखा, एलपीएल श्रीलंका को अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम तैयार करने में मदद कर रहा है.

वहीं 1992 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे अकरम ने कहा कि वह टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे श्रीलंका में कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और इस साल हमने एशिया कप में इसका सबूत भी देखा जिसमें टीम ने जीत दर्ज की.

टूर्नामेंट के आगामी चरण में कुछ स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलेंगे जिसमें एविन लुईस, कार्लोस ब्रैथवेट, जानेमन मलान, ड्वेन प्रिटोरियस, डार्सी शॉर्ट और शोएब मलिक शामिल हैं.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा