×

संदीप वॉरियर बोले- मुझे पहले ही समझ आया गया था मुझे कोरोना है क्‍योंकि मेरी पत्‍नी डॉक्‍टर है

संदीप वॉरियर ने कहा कोरोना वायरस से ज्‍यादा उसे उबरने के बाद की चीजों ने अधिक परेशान किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 26, 2021 11:44 AM IST

कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) का कहना है कि कोरोना के बाद की चीजों ने उन्हें ज्यादा परेशान किया।

वारियर (Sandeep Warrier) ने कहा, “कोरोना का प्रभाव इतना तेज नहीं था लेकिन कोरोना के बाद की चीजों ने मुझे ज्यादा प्रभावित किया। मैं पिछले एक सप्ताह से ट्रेनिंग कर रहा हूं और इसका मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है।”

BAN vs SL: विश्‍व कप सुपर लीग में पहले स्‍थान पर पहुंचा बांग्‍लादेश, भारत एक दम फिसड्डी, देखें टॉप-10 लिस्‍ट

उन्होंने न्यूज18 से कहा, “कोरोना से पहले जब मैं कोलकाता की टीम में था तो ट्रेनिंग करना इतना कठिन नहीं था। मुझे लगता है कि सामान्य होने में मुझे सप्ताह भर से ज्यादा लगेगा। कोरोना के दौरान मेरे अंदर लक्षण नहीं थे। इसके बाद मैंने ट्रेनिंग शुरू की और मुझे सांस लेने में थोड़ी दिक्कत होने लगी। मैं बहुत जल्दी थक जाता हूं।”

छक्‍के के साथ किया था डेब्‍यू, सूर्यकुमार यादव बोले- मैं जानता हूं आर्चर कैसे हावी होने का प्रयास करते हैं

कोलकाता की टीम में वारियर के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट कोरोना से संक्रमित हुए थे।

वारियर (Sandeep Warrier) ने कहा, “दो मई को जब आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ तो सुबह से ही मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए मैं कोलकाता को इस बारे में बताने के बाद क्वारंटीन में चला गया। टेस्ट नेगेटिव आने पर मुझे लगा कि यह वायरल बुखार है।”

TRENDING NOW

Mohammad Azharuddin शुरुआती 3 टेस्ट में जड़ चुके शतक, कोई दूसरा ना कर सका ऐसा

वारियर (Sandeep Warrier) ने कहा, “वरूण के पॉजिटिव आने के बाद हमने फिर टेस्ट किया और मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया। मुझे इस बारे में पहले पता लगा था क्योंकि मेरी पत्नी डॉक्टर है और उसने मुझे कहा था कि तुम्हें कोरोना है। उसे भी छह-सात महीने पहले कोरोना हुआ था और उन्हें भी इसी तरह के लक्षण थे।”