×

AUS vs IND: सरफराज को मिले 'धोखे' से नाखुश हैं संजय मांजरेकर, बोले- यह अच्छा नहीं हुआ

सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के किसी भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि सरफराज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 08, 2025, 09:00 AM (IST)
Edited: Jan 08, 2025, 09:00 AM (IST)

नई दिल्ली: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) पर एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) इस बात से बेहद नाराज हैं. मांजरेकर का मानना है कि सरफराज को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया. मांजरेकर ने कहा कि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में जगह देने के लिए सरफराज को टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाना चाहिए था. सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया. तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी के साथ 200 रन बनाए. अपने टेस्ट करियर की 11 पारियों में उन्होंने 371 रन बनाए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाई सेंचुरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने अपने करियर की पहली सेंचुरी भी लगाई. मुश्किल विकेट पर उन्होंने 150 रन की पारी खेली. लेकिन, इस बाद चार पारियों में वह एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. आखिरकार उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में चुना तो गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला. ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में मांजरेकर ने कहा कि उन्हें पता था कि राहुल की जगह सरफराज को ही टीम से बाहर किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभिमन्यु ईश्वरन के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनके प्रदर्शन के आधार पर ही राय बना ली गई.

इसे भी पढ़ें: वे कितने समय तक टीम में रहेंगे… रोहित- विराट के फ्यूचर पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

मांजरेकर ने कहा, ‘जब हमने सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले बात की थी तो मैंने कहा था कि यह सीधा फैसला नहीं होना चाहिए कि सरफराज खान को बाहर कर दिया जाए और केएल राहुल को अंतिम 11 में शामिल कर लिया जाए. मुझे लगता है कि इस बारे में पहले से काफी राय बना ली गई थी. इसके साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन के लिए भी कई लोग फैसला ले रहे थे. और वॉर्म-अप मैच में उसे देखकर सोचने लगे थे कि उसे आगे मौका नहीं दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह चीजों को देखने का सही तरीका नहीं है क्योंकि क्रिकेट कई बार आपको हैरान कर देता है.’

घरेलू क्रिकेट में रन बनाने का मिलना चाहिए था इनाम

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि केएल राहुल के लिए सरफराज को टीम से बाहर करने से पहले प्रबंधन को थोड़ा इंतजार करना चाहिए था. और सरफराज ने जो रन बनाए थे उसके लिए उसके कुछ तो इनाम मिलना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की चोट पर उठे सवाल, रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने जताई हैरानी

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 65 से ज्यादा का है. और इसी के दम पर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है. मांजरेकर ने कहा, ‘सरफराज खान को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाने का इनाम मिला है. उसने तीन हाफ सेंचुरी और एक 150 रन बनाए हैं. और इसके बाद अगले दो टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन इसके बाद उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया. मुझे नहीं लगता कि यह सही है.’

TRENDING NOW

मांजरेकर ने आगे कहा, ‘अगर आपको यह भी लगता है कि सरफराज शायद उस तरह की पिचों पर रन नहीं बन पाते लेकिन क्या होता अगर वह रन बनाने का तरीका खोज लेते चूंकि थर्डमैन उनके लिए रन बनाने का सबसे बड़ा एरिया है? मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह जिस तरह से खेले यह उससे साबित होता है. तो फैसला करने में जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए थी. शायद हमें थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए था. हमें देखना चाहिए था कि वह इस स्तर पर कैसा प्रदर्शन करता है. लेकिन आपको उन लोगों को सराहना चाहिए जिन्होंने रन बनाए हैं.’