×

मुश्किल में फंसे उदीयमान भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन

22 साल के संजू सैमसन भारतीय भारतीय टीम की ओर से एक टी20 मैच भी खेल चुके हैं। संजू ने एकमात्र टी20 मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 2, 2016 3:15 PM IST

संजू सैमसन © Official Website of ICC
संजू सैमसन © Official Website of ICC

भारतीय घरेलू क्रिकेट के उदीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में केरल और गोवा के बीच खेले गए मैच में संजू पर कथित रूप से आचार संहिता के उल्लघंन के लिए राज्य क्रिकेट संघ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। केरल क्रिकेट संघ ने संजू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है क्योंकि वह कथित रूप से टीम प्रबंधन को बताए बिना मैच की जगह से चले गए थे। कथित रूप से उन्होंने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बल्ला भी तोड़ा था। केसीए सूत्रों के अनुसार टीम प्रबंधन के बार-बार किए प्रयासों के बाद ही वह शाम को मैच स्थल पर पहुंचे थे। सूत्रों ने कहा कि संघ ने इस युवा क्रिकेटर के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है। सूत्रों ने कहा कि पैनल इन आरोपों की भी जांच करेगा कि संजू के पिता ने केसीए के अधिकारियों के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। [ये भी पढ़ें: युवराज सिंह की शादी में शामिल होंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा]

TRENDING NOW

संजू के पिता ने हालांकि अपने बेटे के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने टीवी न्यूज चैनल से कहा, “संजू ने किसी भी तरह के अनुशासन का उल्लघंन नहीं किया।” खिलाड़ी ने अपने खिलाफ आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी। संजू कटक में त्रिपुरा के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी में केरल टीम के हिस्सा नहीं है। 22 साल के संजू सैमसन भारतीय भारतीय टीम की ओर से एक टी20 मैच भी खेल चुके हैं। संजू ने एकमात्र टी20 मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 19 रन बनाए थे। वहीं एक कैच भी पकड़ा था।