×

BCCI के नए टेस्ट में फेल हुए 6 क्रिकेटर; संजू सैमसन, इशांन किशन समेत कई बड़े नाम शामिल

बीसीसीआई ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम चुनने के इरादे से टेस्ट का आयोजन किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 12, 2021 10:59 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस को लेकर कई ऊंचे पैमाने तैयार किए गए हैं। यो-यो टेस्ट के बाद बीसीसीआई ने हाल ही में एक नए टेस्ट को भारतीय टीम के पहले से व्यस्त फिटनेस रिजीम से जोड़ा। जिसमें टीम इंडिया ने 6 युवा खिलाड़ी फेल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson), इशान किशन (Ishan Kishen) समेत कुछ छह भारतीय क्रिकेटर बीसीसीआई के नए टेस्ट में फेल हो गए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन और किशन के अलावा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia), बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) के साथ तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और सिद्धार्थ कॉल (Siddarth Kaul) इस हफ्ते बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में आयोजित किए गए इस नए ‘2 km’ फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पाए हैं।

नियम के मुताबिक सभी छह खिलाड़ियों को कुछ समय बाद ये टेस्ट दोबारा से पूरा करने का मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि ये टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के चयन के लिए किया जा रहा था। पहली बार में इस टेस्ट में फेल होने के बाद इन खिलाड़ियों के चयन की संभावना पर फर्क पड़ेगा।

बोर्ड से जुड़े सूत्र ने इन नए टेस्ट के बारे में कहा, “लगभग 20 खिलाड़ियों के लिए कुछ फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए थे जो कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीमित ओर फॉर्मेट टेस्ट और फिर घर पर होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने के लिए संभावित हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “इन टेस्ट में मशहूर यो-यो टेस्ट के साथ नया ‘2 km’ टेस्ट भी शामिल था। इस टेस्ट में बल्लेबाज, विकेटकीपर या फिर स्पिनर हो उसे 2 किमी की दूरी 8 मिनट और 30 सेकेंड में तय करनी होती है। जबकि तेज गेंदबाजों के लिए पैमाना 8 मिनट 15 सेंकेड है। छह खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हुए हैं। कुछ बड़े करीबी मार्जिन से पास हुए हैं।”