×

सरफराज की फैंस से अपील- आलोचना करो पर दुर्व्यवहार मत करो

मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 26, 2019 1:30 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने एक फैंस के उनकी तुलना ‘मोटे सुअर’ से करने पर पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशंसकों से कहा है कि वे खिलाड़ियों से निजी तौर पर दुर्व्यवहार नहीं करें।

मैनचेस्टर में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने राष्ट्रीय टीम की काफी आलोचना की थी। हाल में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सरफराज को इंग्लैंड के एक माल में अपने बेटे को गोद में उठाकर चलते हुए दिखाया गया है और इस दौरान एक प्रशंसक उन्हें रोककर पूछता है कि वह मोटे सुअर की तरह क्यों दिख रहे हैं।

पढ़ें:- वसीम अकरम को उम्मीद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करेगा पाकिस्तान

लंदन में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखने के बाद सरफराज ने कहा, ‘‘मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। लोग हमारे बारे में क्या कहते हैं इसे नियंत्रित करना हमारे हाथों में नहीं है। हारना और जीतना खेल का हिस्सा है और ऐसा नहीं है कि हमारी टीम पहली है जो मैच हारी है। पिछली टीमों को भी हार का सामना करना पड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जिस तरह की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है उसी तरह की आलोचना पूर्व की टीमों की होती तो उन्हें महसूस होता कि इन चीजों से हमें कितनी पीड़ा पहुंचती है। अब सोशल मीडिया है, लोग जो चाहे वह लिखते, बोलते हैं और टिप्पणी करते हैं। इससे खिलाड़ी की मानसिकता पर असर पड़ता है।’’

पढ़ें:- अख्तर ने कहा, बाकी के मैचों में निडर होकर खेले पाकिस्तान

TRENDING NOW

सरफराज से पहले शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर भी प्रशंसकों से निजी हमले नहीं करने की अपील कर चुके हैं। सरफराज ने कहा, ‘‘आलोचना करते हुए दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमारे क्रिकेट के लिए हमारी आलोचना करो लेकिन हमारे साथ दुर्व्यवहार मत करो।’’