×

'दक्षिण अफ्रीका में निडर होकर खेलने से मिलेगी सफलता'

पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 14, 2018 9:24 AM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद  ने साथी खिलाडि़यों को दक्षिण अफ्रीका में निडर होकर खेलने को कहा है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्‍तान टीम को तीन टेस्‍ट, 5 वनडे मैचों की सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

पाकिस्‍तान को पिछले सप्‍ताह संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। न्‍यूजीलैंड ने पाक को 2-1 से पराजित कर 49 साल बाद घर से बाहर टेस्‍ट सीरीज अपने नाम किया था।

पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली 2020 एशिया कप की मेजबानी

सरफराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर नतीजे की उम्‍मीद है।

जियो टीवी के मुताबिक सरफराज ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में कंडीशंस आसान नहीं हैं। बाउंसी और तेज पिच पर जो निडर होकर खेलगा उसे सफलता जरूर मिलेगी।’

आंकड़ो की बात की जाए तो पाकिस्‍तान ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 1998 से 2007 तक कुल 12 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत मिली है। पाक को इस दौरान नौ टेस्‍ट में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक टेस्‍ट ड्रॉ रहा है।

2013 में पिछले दौरे पर पाकिस्‍तान को 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। पाकिस्‍तान की टीम जोहांसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी में महज 49 रन पर ढेर हो गई थी जो टेस्‍ट में उसका न्‍यूनतम स्‍कोर है।

पढ़ें: पर्थ में ग्रीन टॉप पर भारतीय टीम की होगी अग्निपरीक्षा

उस टीम में सीनियर बल्‍लेबाज यूनुस खान और मिस्‍बाह उल हक भी शामिल थे।

TRENDING NOW

बकौल सरफराज, ‘ हमें अजहर अली और असद शफीक दोनों से बड़ी पारी की जरूरत है। दोनों बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं। यदि हम अच्‍छा टोटल खड़ा करने में सक्षम रहते हैं तो हमारे पास ऐसी गेंदबाजी अटैक है जिससे हम मैच जीत सकते हैं।’