×

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर के न होने से सौरभ गांगुली निराश, कहा...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए था. गांगुली ने कहा कि अय्यर ने अपनी कमजोरी को दूर कर लिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 11, 2025 5:07 PM IST

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में नहीं चुना गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरभ गांगुली सिलेक्टर्स के इस फैसले से खुश नहीं हैं. 20 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बीते एक साल में श्रेयस बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. फिर 2025 में अय्यर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया.

गांगुली ने इंग्लैंड दौरे पर अय्यर के न होने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने बीते एक साल में अय्यर के कमाल के प्रदर्शन की सराहना की. पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि अय्यर शॉर्ट पिच गेंदबाजी के खिलाफ अपनी कमजोरी पर अय्यर ने काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह दबाव में अय्यर ने प्रदर्शन किया है वह काबिले-तारीफ है.

गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स से कहा, ‘वह बीते एक साल से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं. और उन्हें टीम में होना चाहिए था. पिछला एक साल उनके लिए कमाल का रहा है. और उन्हें शामिल नहीं किया गया. वह दबाव में रन बना रहे हैं. जिम्मेदारी ले रहे हैं. शॉर्ट पिच गेंद अच्छी तरह खेल रहे हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, मैं उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में लेता और देखता कि वह क्या कर सकते हैं.’

अय्यर ने अपना पिछला टेस्ट मैच 2024 में खेला था. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने मुंबई के लिए सात पारियों में 480 रन बनाए. उनका औसत 68.57 का रहा. इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी लगाईं.

TRENDING NOW

गांगुली ने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने माना कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का फॉर्म टीम इंडिया की कामयाब में अहम भूमिका निभाएगा.