Advertisement

WTC Final में स्विंग होती गेंद बढ़ा सकती है रोहित शर्मा की परेशानी: स्टाइरिस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उछाल भरी पिच तैयार की जा रही है।

WTC Final में स्विंग होती गेंद बढ़ा सकती है रोहित शर्मा की परेशानी: स्टाइरिस
Updated: June 14, 2021 5:48 PM IST | Edited By: Arun Kumar

पूर्व कीवी ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस (Scott Styris) का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को स्विंग होती गेंद का सामना करने में परेशानी हो सकती है।

साउथम्पटन के मुख्य मैदानकर्मी साइमन ली ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका लक्ष्य तेज और उछाल भरी पिच बनाना है और स्टाइरिस का मानना है कि ये रोहित के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

स्टाइरिस ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘‘ये पिच पर निर्भर करता है... मुझे लगता है कि अगर गेंद मूव करती है तो रोहित को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पारी की शुरुआत में रोहित के पैर काफी नहीं चलते। अगर ऐसा होता है तो स्विंग होती गेंद उनके लिए समस्या हो सकती है।’’

स्टाइरिस ने कहा कि न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाजी अटैक मजबूत है और उसमें नील वैगनर की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी योजना में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के साथ काइल जैमीसन या कॉलिन डी ग्रैंडहोम तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे और ये नई गेंद से 22वें से 28वें ओवर तक गेंदबाजी करेंगे।’’

स्टाइरिस ने कहा, ‘‘इसके बाद नील वैगनर की भूमिका आएगी। इसलिए जब आप वैगनर के बारे में बात करते हैं तो आक्रामक गेंदबाजी करने की उसकी क्षमता है और दूसरी नई गेंद मिलने तक बीच के ओवरों में वो विराट कोहली जैसे के खिलाफ विकेट हासिल करने के लिए वास्तविक विकल्प है।’’

भारत को फाइनल से पहले तैयारी का अधिक समय नहीं मिला है जबकि न्यूजीलैंड इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उतरेगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement