×

शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, स्पेशल क्लब में हुई शामिल

शेफाली वर्मा ने नेपाल के खिलाफ मैच में 26 गेंद में अर्धशतक लगाया. टी-20 में दूसरी बार शेफाली वर्मा ने 26 गेंद में अर्धशतक लगाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 23, 2024 9:35 PM IST

दाम्बुला. महिला टी-20 एशिया कप में मंगलवार को भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने हुई. इस मैच में भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने विस्फोटक पारी खेली. 20 साल की शेफाली वर्मा ने 81 रन की पारी खेली, इस पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. शेफाली वर्मा इस मैच में शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में नजर आईं. शेफाली ने हेमलता के साथ 14 ओवर में 122 रन की ओपनिंग साझेदारी की. शेफाली वर्मा ने 48 गेंद में 81 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया.

शेफाली ने 26 गेंद में जड़ा अर्धशतक

शेफाली वर्मा ने इस मैच में 26 गेंद में अर्धशतक लगाया. टी-20 में दूसरी बार शेफाली वर्मा ने 26 गेंद में अर्धशतक लगाया है. वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं. शेफाली के टी-20 करियर का यह नौवां अर्धशतक है.

भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना- 24 गेंद

स्मृति मंधाना- 25 गेंद

शेफाली वर्मा- 26 गेंद

ऋचा घोष- 26 गेंद

शेफाली वर्मा- 26 गेंद

शेफाली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए तीन हजार रन

इस पारी के साथ शेफाली वर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. शेफाली के नाम टेस्ट के पांच मैचों में 567 रन, वनडे में 26 मैचों में 588 रन है. 79 टी-20 मैच में शेफाली ने 1869 रन बनाए हैं.

शेफाली की खास क्लब में एंट्री

नेपाल के खिलाफ शेफाली वर्मा ने 81 रन की पारी खेली. भारत के लिए महिला टी-20 एशिया कप में यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. मिताली राज के नाम एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. मिताली राज ने मलेशिया के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी.

महिला एशिया कप टी-20 में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर

मिताली राज: 2018 में मलेशिया के खिलाफ नाबाद 97 रन

शैफाली वर्मा: 2024 में नेपाल के खिलाफ 81 रन

जेमिमा रोड्रिग्स: 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 76 रन

TRENDING NOW

जेमिमा रोड्रिग्स: 2022 में यूएई के खिलाफ 75 रन