×

लॉकडाउन के कारण बीमार पत्नी को धनबाद से बाहर नहीं ले जा पा रहा ये क्रिकेटर, छलका दर्द

इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी लिवर संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं और उनका कोलकाता में इलाज चल रहा है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 26, 2020 12:56 PM IST

कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी के कारण भारत में इस समय लॉकडाउन घोषित है. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस समय लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. दुनिया भर में खेल की लगभग सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. ऐसे में खिलाड़ी इस समय अपने घर पर समय बिता रहे हैं. हाल में कोलकाता में बढ़ते कोरोनावायरस(Coronavirus) मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने अपनी बीमार पत्नी के उपचार के लिए अपने घर लौटने की योजना रद्द कर दी है.

350 जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं भारतीय स्पिनर शाहबाज नदीम

नदीम की पत्नी समन अख्तर लिवर संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं और उनका कोलकाता में उपचार चल रहा है. लेकिन कोरोनावायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते नदीम धनबाद में अपने ससुराल से यहां नहीं लौट सके. उनका एक साल का बेटा भी है.

30 वर्षीय नदीम ने पीटीआई से कहा, ‘हाल में कोलकाता में काफी मामले बढ़े हैं और ज्यादातर क्षेत्र ‘रेड जोन’ में हैं. मुझे लगता है कि हम यहां (धनबाद में) सुरक्षित हैं. हम कोलकाता में डॉक्टरों के संपर्क में हैं और दवाइयां ले रहे हैं. वह अब ठीक है. अभी कुछ और टेस्ट होेने हैं  जो धनबाद में उपलब्ध नहीं है. इसलिए हम कोलकाता जाने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ऐसे में अब हम यहीं पर देख रहे हैं. हमेें हालात सुधरने का इंतजार करना होगा. ‘

डेब्‍यूटेंट शाहबाज नदीम बोले- मैच की पहली तीन गेंदों तक मैं काफी नर्वस था

कोलकाता में इस समय 611 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 105 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान रांची में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. नदीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं. उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए धनबाद में ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

TRENDING NOW