×

पूर्व पाक कप्तान शाहिद आफरीदी को हुआ कोरोना

पाकिस्तान के तीन प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों का कोरोनावायरस की वजह से निधन हो चुका है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 13, 2020 2:43 PM IST

खेल जगत पर कोरोना वायरस ने एक बार फिर बड़ा प्रहार किया है। तीन प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की मौत के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर के जरिए ये खबर फैंस के साथ बांटी। उन्होंने लिखा, “मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं; मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण नहीं हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की आवश्यकता है, इंशाअल्लाह।”

आफरीदी उन लोगों में से हैं जो लॉकडाउन के दौरान जररूतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। उनकी संस्था शाहिद आफरीदी फाउंडेशन ने कई लोगों तक खाना और जरूरत का सामना पहुंचाया है।

TRENDING NOW

इसके अलावा आफरीदी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का बैट भी खरीदा जो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कोविड-19 पीड़ित लोगों की मदद के लिए पैसा जुटाने के इरादे से नीलामी को दिया था।