×

'भारत-पाक रिश्‍तों में सुधार के लिए मैं और सलमान करेंगे ये काम'

अफरीदी इन दिनों कनॉडा में हैं। वो ग्‍लोबल टी-20 लीग का हिस्‍सा हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 16, 2018 3:11 PM IST

पाकिस्‍तान के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में सुधार की वकालत की। अफरीदी ने कहा, “हमें जितना हो सके शांति की बात करनी चाहिए, ताकि दोनों देशों के बीच रिश्‍तों में सुधार हो सके।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/video-graeme-swann-compare-yuzvendra-chahal-with-dog-726729″][/link-to-post]

शाहिद अफरीदी इन दिनों कनॉडा में हैं। वो कनॉडा ग्‍लोबल टी-20 लीग का हिस्‍सा रहे हैं। रविवार को लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें वैंकूवर नाइट ने बाजी मारी। शाहिद ने पाकिस्‍तान की डेली टाइम्‍स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, “मैं हाल ही में बॉलीवुड स्‍टॉर सलमान खान से मिला था। इस दौरान हमने भारत-पाकिस्‍तान रिश्‍तों को लेकर भी बातचीत की।”

अफरीदी ने बताया, “हम दोनों इस बात को लेकर एकमत हैं कि दोनों तरफ से सेलेब्रिटी को भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍तों के संबंध में सकारात्‍मक पहल करनी चाहिए। तभी दोनों देशों के रिश्‍तों में सुधार हो सकेगा। सलमान के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का मेरा यही मकसद था।”

TRENDING NOW

टी-20 लीग पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, “आयोजक इस लीग के मैचों को कनॉडा के अलग-अलग शहरों में कराना चाहते हैं। अमेरिका में भी इसके मैच हो सकते हैं। मैं इस रीजन में क्रिकेट के प्रमोशन के लिए अपना प्रयास कर रहा हूं। इस तरह की लीग लोकल खिलाड़ियों को सिखाने के लिए अच्‍छी पहल है।”