इंग्लैंड के लिए 'सरदर्दी' बना वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज, लगाई रनों की 'झड़ी'
शाई होप मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर लगा चुके हैं रनों का अंबार
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शाई होप को इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाना काफी रास आ रहा है और वो अंग्रेजों के लिए सरदर्दी बने हुए हैं। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी होप ने अर्धशतक ठोका और दौरे पर अपनी करिश्माई फॉर्म जारी रखी। इस दौरे पर ये कोई पहला मौका नहीं है जब होप ने बेहतरीन खेल दिखाया हो बल्कि होप जबसे इंग्लैंड में आए हैं वो लगातार रन बना रहे हैं। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वो अकेले दम पर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करते रहे और 60 रन बनाकर आउट हुए।
साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ होप ने बोला हल्ला: साल 2017 में होप ने इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब खेल दिखाया है। होप ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। इस दौरान होप ने 2 शतक भी लगाए हैं और तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वो 60 रन बनाकर आउट हुए। होप ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में (147, 118*, 29 और 60) की पारियां खेलीं हैं। ये भी पढ़ें: जीएसटी के बाद बीसीसीआई ने चुकाया 44 लाख रुपये का टैक्स
होप मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। होप अब तक 3 मैचों में 93.25 की औसत से 373* रन बना चुके हैं। होप को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। होप ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 4 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 63.83 की औसत से 383 रन बनाए हैं। होप के बल्ले से 2 शतक, 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वोच्च स्कोर 147 रन रहा है।
साल 2017 में होप का प्रदर्शन: होप इंग्लैंड केस खिलाफ ही नहीं बल्कि साल 2017 से ही बेहतरीन फॉर्म में हैं। जबसे साल 2017 का आगाज हुआ है तबसे ही होप का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। होप ने साल 2017 में अब तक 6 मैचों में 51.80 की औसत से 518 रन बनाए हैं। इस दौरान होप ने 2 शतक, 2 अर्धशतक भी ठोके हैं। होप ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 13 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 32.21 की औसत के साथ 742 रन बनाए हैं। ये भी पढ़ें: लाइव मैच में पहली बार मयंती लैंगर ने लिया स्टुअर्ट बिन्नी का 'इंटरव्यू'
होप के बल्ले से 2 शतक, 2 अर्धशतक निकले हैं। होप के बारे में कहा जाता है कि वो समय के साथ-साथ और ज्यादा निखरेंगे। होप ने दिखाया भी है कि वो बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और वो आने वाले मैचों में जमकर रन बनाने के लिए तैयार हैं।
Also Read
- ZIM VS WI 1st Test Live: जिम्बाब्वे vs वेस्टइंडीज, स्कोरकार्ड, लाइव अपडेट्स
- INDW VS WIW: दीप्ति शर्मा ने बरपाया कहर, भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी जीत
- वेस्टइंडीज क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को मिली अहम जिम्मेदारी
- AUS vs WI: मार्नस लाबुशेन के शतक से आई रिकॉर्ड की बाढ़, इस मामलें में स्मिथ को भी छोड़ा पीछे
- Australia vs West Indies, 2nd Test, Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज स्कोरकार्ड & लाइव अपडेट्स
COMMENTS