×

ICC के लगाए बैन और कोरोनावायरस के बीच वापसी के दिन गिन रहे हैं शाकिब अल हसन

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के आरोप में दो साल का बैन लगाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 24, 2020 12:56 PM IST

बांग्लादेश के इस स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) आईसीसी के लगाए बैन और कोविड-19 महामारी के बीच अपनी वापसी के दिन गिन रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो तरीकों से दिन गिन रहा हूं। पहला, कोरोना वायरस कब खत्म होगा और दूसरा, मेरा निलंबन कब खत्म होगा।”

प्रोथोम आलो’ समाचार पत्र से बातचीत में शाकिब ने कहा, “मैं मुश्किल समय से गुजर रहा हूं। हालांकि कहीं पर भी कोई क्रिकेट नहीं हो रहा है लेकिन मुझे पता है कि अगर कल ये शुरू हो गया तो मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा।’’

क्रिकेट दोबरा शुरू करने पर आईसीसी के दिशानिर्देशों पर अधिक स्पष्टता की जरूरत

सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का मानना है कि क्रिकेट दोबारा शुरू करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशानिर्देशों में कई सवालों का जवाब नहीं दिया गया है। शाकिब का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण निलंबन के बाद क्रिकेट दोबारा शुरू करने से पहले कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की जरूरत है।

कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई पाबंदियों में सदस्य देश ढील दे रहे हैं और ऐसे में आईसीसी ने शुक्रवार को समग्र दिशानिर्देश जारी किए जिससे कि दुनिया भर में खेल को दोबारा शुरू किया जा सके और साथ ही शीर्ष स्तर के सुरक्षा उपाय भी किए जा सकें। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति, मैच से पूर्व 14 दिन का अलग ट्रेनिंग शिविर और गेंद का इस्तेमाल करते हुए अंपायरों द्वारा ग्लव्स का इस्तेमाल शामिल है।

शाकिब ने कहा, ‘‘अब हम सुन रहे हैं कि ये (कोरोना वायरस) शायद 12 फीट की दूरी से भी फैल सकता है, सिर्फ तीन या छह फीट नहीं। इसका मतलब हुए कि ओवर के अंत में बल्लेबाज एक दूसरे के पास नहीं आ पाएंगे। क्या उन्हें अपने अपने छोर पर ही खड़े रहना होगा? स्टेडियम में क्या कोई दर्शक नहीं होगा? विकेटकीपर क्या दूर खड़ा होगा? करीबी फील्डर्स का क्या होगा? इन चीजों पर चर्चा किए जाने की जरूरत है।’’

TRENDING NOW

आईसीसी ने गेंदबाजों के लिए मैच फॉर्मेट के आधार पर ट्रेनिंग के समय का सुझाव दिया है जिसे उन्हें कम से कम पांच से छह हफ्ते की ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। इसमें अंतिम तीन हफ्ते में मैच की स्थिति के अनुरूप ट्रेनिंग होगी जिससे कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी वापसी सुनिश्चित हो सके। शाकिब ने हालांकि कहा कि आईसीसी के स्थिति का उचित आकलन किए बगैर क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की स्वीकृति देने की संभावना नहीं है।