×

बॉल टेंपरिंग कांड से दुनिया को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने का मिला मौका: शेन वार्न

बॉल टेंपरिंग कांड के सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर लगाया है नौ महीने का बैन।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 6, 2018 2:11 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर और मौजूदा समय में आईपीएल की राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम के मेंटर शेन वार्न का मानना है कि बॉल टेंपरिंग कांड से दुनियाभर में ऑस्‍ट्रेलिया की काफी फजीहत हुई है। हमारे खिलाड़ियों ने अपनी गलती से दुनिया को उनके खिलाफ बोलने का मौका दिया। वार्न ने जयपुर में पत्रकारों से बाचतीत के दौरान कहा, “उन्हें लगता है कि हर देश को इससे सबक लेना चाहिए। साथ ही अपने जहन में झांक कर ये देखना चाहिए कि आखिर किस तरह से वो क्रिकेट को खेलना चाहते हैं।

आईपीएल के पहले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने शेन वार्न की कप्‍तानी में ही खिताब अपने नाम किया था। वार्नर ने कहा, “केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे मैं काफी निराश और शर्मसार हूं, लेकिन मुझे लगता है कि इस घटना के कारण लोगों को ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बिना किसी कारण लताड़ने का मौका मिल गया है।’’ वार्न ने कहा, ‘‘ स्मिथ ने जो कुछ किया, मैं उसका बचाव नहीं कर रहा हूं और मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य ऑस्ट्रेलियाई हैं।’’

TRENDING NOW

बता दें कि बॉल टेंपरिंग कांड के सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ और पूर्व उपकप्‍तान डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगाया है। जबकि बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)