This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, बोले- सबसे पहले इस खिलाड़ी ने मुझे 'पंटर' के नाम से बुलाना शुरू किया
पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.
Written by India.com Staff
Last Published on - January 28, 2020 11:44 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि कैसे उनका ‘पंटर’ पड़ा. सोशल मीडिया पर एक फैन ने पोंटिंग से इस नाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि हमवतन पूर्व टीम साथी शेन वॉर्न ने उन्हें सबसे पहले इस नाम से बुलाना शुरू किया. इसके बाद पोंटिंग को पूरे क्रिकेट जगत में इस नाम से जाना जाने लगा.
पेसर वर्नोन फिलेंडर को जीत से विदाई नहीं दे सकी दक्षिण अफ्रीकी टीम
पोंटिंग ने अपने ऑफिशिल टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘1990 में जब हम क्रिकेट अकादमी में रह रहे थे तब हमें प्रति महीने 40 डालर मिलते थे. मैं तब टीएबी में कुत्तों पर पैसा लगाने जाता था और तब शेन वार्न ने मुझे पंटर नाम दिया.’
We were getting paid $40 a month when we were living at the cricket academy in 1990. I used to go to the TAB to have a bet on the dogs and @ShaneWarne gave me the nickname https://t.co/uY61XKaEAx
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) January 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया में शब्द पंट का संबंध घोड़ों या कुत्तों की रेस में उन पर शर्त लगाने से माना जाता है. पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाया था. उन्हीं के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के बीते सीजन में लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में पहुंची.
‘टीम इंडिया में जल्द वापसी करेंगे पंत’
दिल्ली की टीम का हिस्सा युवा विकेटकीपर रिषभ पंत इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम की अंतिम-11 से बाहर हैं. पोंटिंग ने युवा खिलाड़ी का समर्थन किया है और कहा है कि पंत अंतिम-11 में जल्द वापसी करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका को चौथे टेस्ट में 191 रन से रौंद इंग्लैंड ने 3-1 से जीती सीरीज
TRENDING NOW
एक प्रशंसक द्वारा ट्विटर पर पंत के ऊपर पूछे गए सवाल के जवाब में पोंटिंग ने लिखा, ‘पंत युवा खिलाड़ी हैं और उनमें बेहतरीन प्रतिभा है. मैं आईपीएल में दोबारा उनके साथ काम करने को तैयार हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह कभी न कभी टीम में वापसी जरूर करेंगे.