×

रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, बोले- सबसे पहले इस खिलाड़ी ने मुझे 'पंटर' के नाम से बुलाना शुरू किया

पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 28, 2020 11:44 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि कैसे उनका ‘पंटर’ पड़ा. सोशल मीडिया पर एक फैन ने पोंटिंग से इस नाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि हमवतन पूर्व टीम साथी शेन वॉर्न ने उन्हें सबसे पहले इस नाम से बुलाना शुरू किया. इसके बाद पोंटिंग को पूरे क्रिकेट जगत में इस नाम से जाना जाने लगा.

पेसर वर्नोन फिलेंडर को जीत से विदाई नहीं दे सकी दक्षिण अफ्रीकी टीम

पोंटिंग ने अपने ऑफिशिल टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘1990 में जब हम क्रिकेट अकादमी में रह रहे थे तब हमें प्रति महीने 40 डालर मिलते थे. मैं तब टीएबी में कुत्तों पर पैसा लगाने जाता था और तब शेन वार्न ने मुझे पंटर नाम दिया.’

ऑस्ट्रेलिया में शब्द पंट का संबंध घोड़ों या कुत्तों की रेस में उन पर शर्त लगाने से माना जाता है. पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाया था. उन्हीं के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के बीते सीजन में लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में पहुंची.

‘टीम इंडिया में जल्द वापसी करेंगे पंत’

दिल्ली की टीम का हिस्सा युवा विकेटकीपर रिषभ पंत इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं और भारतीय टीम की अंतिम-11 से बाहर हैं. पोंटिंग ने युवा खिलाड़ी का समर्थन किया है और कहा है कि पंत अंतिम-11 में जल्द वापसी करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका को चौथे टेस्ट में 191 रन से रौंद इंग्लैंड ने 3-1 से जीती सीरीज

TRENDING NOW

एक प्रशंसक द्वारा ट्विटर पर पंत के ऊपर पूछे गए सवाल के जवाब में पोंटिंग ने लिखा, ‘पंत युवा खिलाड़ी हैं और उनमें बेहतरीन प्रतिभा है. मैं आईपीएल में दोबारा उनके साथ काम करने को तैयार हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह कभी न कभी टीम में वापसी जरूर करेंगे.