×

LLC: इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच में जयसूर्या और गिब्स की जगह खेलेंगे वॉटसन और विटोरी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दूसरे सीजन के आधिकारिक आगाज से एक दिन पहले 16 सितंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में एक विशेष मैच खेला जाएगा। ये

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - August 13, 2022 5:31 PM IST

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने विशेष मैच के लिए वर्ल्ड जॉइंट्स स्क्वॉड में हर्शल गिब्स और सनथ जयसूर्या को रिप्लेस करने का फैसला किया है। इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच 16 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में जयसूर्या और गिब्स की जगह शेन वॉटसन और डैनियल विटोरी को शामिल किया जाएगा।

बता दें, लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दूसरे सीजन के आधिकारिक आगाज से एक दिन पहले 16 सितंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में एक विशेष मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉइंट्स के बीच होगा जो भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित होगा। इस मैच में 10 विदेशी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

एलएलसी के उपायुक्त रवि शास्त्री ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता का 75वें साल का जश्न मना रहे हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है।’’

TRENDING NOW

इंडिया महाराजा का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे जबकि वर्ल्ड जॉइंट्स की कमान इंग्लैंड के 2019 के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन संभालेंगे। एलएलसी के दूसरे सीजन की शुरुआत इस विशेष मैच के एक दिन बाद 17 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी जो 22 दिन के अंदर 15 मैच खेलेंगी।