×

जब तक चाहे ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी: शेन वाटसन

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाजी ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - May 13, 2018 3:22 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। धोनी ने बयानबाजी ना कर बल्ले से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। आईपीएल के 11वें सीजन में एक बार फिर धोनी का पुराना अंदाज नजर आया। 36 साल के धोनी को इस तरह खेलता देख उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। वाटसन का मानना है कि धोनी जब तक चाहे इसी तरह की शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-shreyas-iyer-blames-bowling-for-defeat-against-royal-challengers-bangalore-711709″][/link-to-post]

बैंगलोर मिरर को दिए इंटरव्यू में धोनी के बारे में बात करते हुए वाटसन ने कहा, ” जब मैं ऑस्ट्रेलिया और दूसरी टीमों के लिए खेलता था तो मैने उसे दूर से खेलते देखा था। मुझे लगा थि कि वो बेहद शांत स्वभाव का है। उसके खिलाफ खेलते हुए जो मैने देखा वहीं मैने उसके साथ खेलते हुए भी देखा। उसने कई बार हमे मुश्किल हालातों से बाहर निकाला है। इसे दबाव और उम्मीदों को संभालना अच्छे से आता है। देखिए, वो उसी तरह बल्लेबाजी कर रहा है, जैसे करते आया है। जिस तरह से धोनी खेल रहा है, वो जब तक चाहे इसी तरह खेल सकता है। वो कई लोगों के लिए प्रेरणा है।”

TRENDING NOW

इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को अपने घरेलू मैदान को चेपॉक से पुणे शिफ्ट करना पड़ा लेकिन इससे उनके फैन सपोर्ट में कोई कमी नहीं आई, वाटसन का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजब धोनी हैं। उन्होंने कहा, “ये एक शानदार टीम है। इस टीम का फैन बेस और धोनी का फैन बेस बहुत मजबूत है। मैने बाकी टीमों के साथ भी अच्छा समय बिताया है। राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ अच्छे साल बीते, जहां मैने कई दोस्त बनाए। समय बदला, आरसीबी में विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल के साथ खेलना भी अच्छा रहा। सीएसके के साथ खेलना भी एक खास एहसास है।”