×

इन हरकतों के चलते धवन की दूसरी शादी कराने पर तुले जडेजा, देखें वायरल वीडियो

शिखर धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविंद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जहां जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब करते नजर आ रहे हैं तो वहीं, धवन उनके चारों तरफ जमकर डांस कर रहे हैं।

INSTARGRAM

शिखर धवन अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर फनी वीडियो व रील्स शेयर करते रहते हैं। धवन का ये अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आता है जिसका अंदाजा हम उनके ताजा फनी वीडियो देखकर लगा सकते हैं।

दरअसल, शिखर धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रविंद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जहां जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब करते नजर आ रहे हैं तो वहीं, धवन उनके चारों तरफ जमकर डांस कर रहे हैं। इस पर जडेजा झुंझलाते हुए कह रहे हैं, “इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा।”

बता दें, इंस्टाग्राम पर बुंलदी फिल्म का ये डायलॉग जमकर ट्रेंड हो रहा है जिस पर रील बनाने से धवन भी खुद को रोक नहीं सके। धवन का ये फनी वीडियो लोगों का खासा पसंद आ रहा है और इसको 2 घंटे के भीतर 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

जडेजा और धवन दोनों ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T20I सीरीज का हिस्सा नहीं है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब सीरीज का फैसला हैदराबाद मं खेले जाने वाले मुकाबले के जरिए होगा।

trending this week