×

शिखर धवन का निडर होकर खेलना हमारी मदद कर रहा है: श्रेयस अय्यर

कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दिल्ली ने पंजाब को हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 21, 2019 3:22 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को पांच विकेट से अहम जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का निडर होकर क्रिकेट खेलना उनकी टीम की काफी मदद कर रहा है। धवन (56) और अय्यर (नाबाद 58) की बेहतरीन पारी के दम पर दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में पंजाब को हराया।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “धवन ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलाई और इससे आने वाले बल्लेबाजों के लिए स्थिति आसान हो गई। हम चाहते हैं कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निडर होकर क्रिकेट खेलें और ऐसा ही हुआ। धवन इस सीजन की शुरुआत से निडर होकर खेल रहे हैं और इससे हमें बहुत मदद मिली है।”

अय्यर ने मुकाबले को जीतने पर भी अपनी खुशी जाहिर की। अय्यर ने कहा, “घरेलू मैदान पर तीन हार झेलने के बाद यह मैच जीतकर मैं बहुत खुश हूं। जिस तरह से हम खेले, वह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा।”

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी बनी पंजाब की हार की वजह

TRENDING NOW

इस दमदार जीत के बाद तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज दिल्ली की टीम के कुल 12 अंक हो गए हैं। वह रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे हैं।