×

भारत के खिलाफ हार के बाद सरफराज अहमद पर भड़के अख्तर

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद की कप्तानी की कड़ी आलोचना की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 17, 2019 4:15 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप में भारत से मिली 89 रन से हार के लिए सरफराज अहमद की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को कसूरवार ठहराया है।

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक (बेवकूफ) कैसे हो सकता है। सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं। आपको पता होना चाहिए कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है।’’

उन्होंने कहा कि टॉस जीतना अहम था लेकिन सरफराज को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए थी। उन्होंने कहा, ‘‘आप टॉस जीतकर आधा मैच तो वही जीत गए लेकिन उसके बाद क्या किया। आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाए। बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना मैनेजमेंट।’’

पाकिस्तान टीम के पास नई सोच नहीं थी: सचिन तेंदुलकर

TRENDING NOW

शोएब ने कहा, ‘‘आप लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाते हैं। 1999 में टीम में इंजमाम, युसूफ , सईद अनवर, शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज थे लेकिन 227 रन नहीं बना सके। ये जोखिम लेना ही नहीं चाहिए था।’’ याद दिला दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता था।