×

T20 World Cup Final: एडन मारक्रम या रोहित शर्मा, शोएब अख्तर ने बताया कौन है खिताब का असली हकदार

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद रोहित शर्मा की नजरें अब फाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाने पर लगी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 28, 2024 7:03 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के हकदार हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने गुरुवार 27 जून को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. रोहित ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई और इस तरह टीम 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.

भारत के सपोर्ट में अख्तर

अख्तर ने कहा कि जब भारत पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल हार गया था तो वह दुखी थे क्योंकि उन्हें लगता है कि वे जीत के हकदार थे. क्रिकेटर से विशेषज्ञ बने अख्तर ने रोहित को निस्वार्थ कप्तान और पूर्ण बल्लेबाज बताया, जो वर्ल्ड कप खिताब जीतने के हकदार हैं. अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं हमेशा भारत के टूर्नामेंट जीतने के पक्ष में था. मुझे पिछले साल दुख हुआ जब भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत सका क्योंकि उन्हें हारना नहीं चाहिए था क्योंकि वे जीतने के हकदार थे.”

रोहित शानदार फॉर्म में

अख्तर ने कहा, “रोहित शर्मा ने बार-बार कहा है कि वह ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और इसलिए, वो कप जीतने के हकदार हैं. वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और इसका अंत शानदार तरीके से होना चाहिए. वह एक निस्वार्थ कप्तान हैं, टीम के लिए खेलते हैं और एक पूर्ण बल्लेबाज हैं.” रोहित 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने सात मैचों में, उन्होंने 41.33 की औसत और 155.97 की स्ट्राइक-रेट से 248 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 का सर्वोच्च स्कोर शामिल है. वह शनिवार, 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे और भारत को ICC खिताब के सूखे को खत्म करने में मदद करेंगे.

T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया और डिफेंडिंग चैंपियन को 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह उन्होंने 2022 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया.