NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप पर छलका Shoaib Akhtar का दर्द, बोले- जो बोया वही काट रहा पाकिस्तान
क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद शोएब अख्तर ने पीसीबी को जमकर लताड़ लगाई है.
न्यूजीलैंज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गया पाकिस्तान का 2-0 से बुरी तरह सफाया हो गया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने उसे पारी और 176 रनों के बड़े अंतर से हराकर उसका सफाया कर दिया. अपने देश की इस हार पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का दर्द छलका है. उन्होंने इस हार के लिए टीम के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी जिम्मेदार ठहराया है.
अख्तर ने पीसीबी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान बुरे तरीके से हारा है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जो बोया है, वही वह काट रहा है. उन्होंने ट्विटर पर पीसीबी की नीतियों की जमकर आलोचना की है.
अपने टि्वटर अकाउंट पर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'आप औसत खिलाड़ी लाते रहेंगे, औसत खिलाड़ी खिलाते रहेंगे. औसत टीम बनाते रहेंगे, औसत ही रिजल्ट ही आते रहेंगे और औसत ही काम करते रहेंगे. पाकिस्तान जब-जब टेस्ट क्रिकेट खेलेगा, तब-तब उसकी पोल खुलती रहेगी. ये लोग स्कूल स्तर की क्रिकेट खेल रहे हैं और मैनेजमेंट ने स्कूल स्तर का क्रिकेटर बना दिया है.'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'कितने चेयरमैन आए और गए. पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है. ऐसा तब तक रहेगा, जब तक औसत खिलाड़ी आते रहेंगे. टीम में न तो कैरेक्टर है, न पर्सनेलिटी है, न कद है और न बल्लेबाजी आती है और कैच तो ऐसे छोड़ते हैं, जैसे नींद में खड़े हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक और बुरी हार है. मैं पूछता हूं कि तो क्या अब कान पकड़ने का समय आ गया है पाकिस्तान टीम का या बोर्ड का. सवाल यह नहीं है कि हम टेस्ट मैच हारे हैं, बल्कि बात यह है कि हम बहुत बुरी तरीके से हारे हैं.'
इनपुट: IANS
COMMENTS