×

मोहम्मद शमी को अख्तर की सलाह: आलोचना की परवाह किए बिना मैदान पर जाकर विकेट लें

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 विश्व कप मैच में 10 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम को आलोचना का शिकार करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 31, 2021 6:07 PM IST

टी20 विश्व कप के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई।

हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी का समर्थन किया। कप्तान ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर लिखने वाले वे रीढहीन लोग नहीं जिनमें किसी व्यक्ति से आमने सामने बात करने का साहस नहीं है। ये इंसानियत का सबसे निचला स्तर है। किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता।’’

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी शमी को आलोचनाओं को अनदेखा कर अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी है।

इंडिया डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब अख्तर से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ड्रॉप किया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा, “शमी को खिलाए, उसे अपने आप को साबित करने का मौका दें। जब लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं तो आप गेंद पकड़ते हैं और मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करते हैं, विकेट लेते हैं। आप इसी दिन के लिए तैयार होते हैं।”

पूर्व दिग्गज ने कहा, “मैं शमी को ये सलाह दूंगा कि मैदान पर जाएं और विकेट लें, निश्चित करें कि आपका शरीर तैयार है। अच्छे से वार्म अप करें और जाकर विकेट लें। लोग क्या कह रहे हैं उसके बारे में ना सोंचे।”

TRENDING NOW

अख्तर ने कहा कि ये बात बेहद निराशाजनक है कि शमी जैसे खिलाड़ी को अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा, “ये बेहद निराशाजनक है कि जब आपको ये साबित करना पड़ता है कि आप देशभक्त हैं या नहीं। अगर मुझे अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़ी तो मुझे बेहद दुख होता।”