×

विराट कोहली को पछाड़ शोएब मलिक ने बनाया टी-20 का बड़ा रिकॉर्ड

शोएब मलिक इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 14, 2018 3:53 PM IST

वेस्‍टइंडीज में इस वक्‍त कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL) खेली जा रही है। टी-20 के नए नए रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम विदेशी लीग में हिस्‍सा नहीं लेती। बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों पर विदेशी लीग में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा रखी है।अन्‍य देशों के खिलाड़ियों पर ऐसी कोई रोक नहीं है। पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे सुरेश रैना और विराट कोहली जैसे धुरंधर टी-20 खिलाड़ी भी अबतक नहीं कर पाए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-captain-virat-kohli-makes-emotional-appeal-to-indian-cricket-fans-735525″][/link-to-post]

शोएब मलिक ने टी-20 में पूरे किए आठ हजार रन

शोएब मलिक सीपीएल में अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते हैं। वो इस टीम के कप्‍तान भी हैं। 12 अगस्‍त को वॉरियर्स का मुकाबला बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ हुआ जिसे शोएब मलिक की टीम हार गई। इस मैच में शोएब मलिक ने 30 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद वो अपने टी-20 करियर में आठ हजार रन पूरे करने में कामयाब रहे। सुरेश रैन ने टी-20 करियर में अभी 7,929 रन बनाए हैं, जबकि विराट ने टी-20 में 7,744 रन बनाए हैं। सुरेश रैना टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले वाले पांचवे और विराट कोहली छठे खिलाड़ी हैं।

क्रिस गेल हैं टी-20 के बोस

TRENDING NOW

शोएब मलिक टी-20 में आठ हजार पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस कीर्तिमान को इससे पहले क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्‍कलम, कीरन पोलार्ड ने हासिल किया है। क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के बोस हैं। वो अपने टी-20 करियर में 11,575 रन बना चुके हैं।