×

'यह तो बिलकुल रोजर फेडरर की तरह है', गिल का फैन पाकिस्तान का यह पूर्व कप्तान

शुभमन गिल की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उसके शॉट्स में वही नजाकत और खूबसूरती नजर आती है जो टेनिस में रोजर फेडरर के शॉट्स में दिखती है. उन्होंने कहा कि गिल में महान खिलाड़ी बनने के संकेत नजर आ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - January 20, 2023 11:42 AM IST

नई दिल्ली: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया. वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में गिल ने 149 गेंद पर 208 रन बनाए. भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए और मैच 12 रन से जीता. अपनी इस पारी के दौरान गिल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए. वह वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. दुनिया में वह दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने सिर्फ 19वें पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली.

गिल की स्ट्राइक-रेट को लेकर कई लोग आलोचना करते रहे हैं लेकिन इस भारतीय बल्लेबाज ने मैच-दर-मैच इसमें सुधार किया है. 23 साल के इस खिलाड़ी ने अब अपनी क्षमता और प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने गिल की दिल खोलकर तारीफ की है. उन्होंने गिल की शॉट्स खेलने की काबिलियत की तारीफ करते हुए खुद को उनका फैन बताया है.

बट्ट ने कहा, ‘बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी बैटिंग देखकर मैं उनका फैन हो गया था. इंग्लैंड में खेले गए उस फाइनल में मैंने देखा कि उनके पास कितना टाइम है, वह कितनी खूबसूरती के साथ शॉट खेलते हैं और उनके स्ट्रोक्स कहां खत्म होते हैं. यह सब देखकर मैं उनका फैन हो गया. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे अच्छे टच प्लेयर नहीं देखे. आजकल क्रिकेट में सिर्फ हिटर्स की बात होती है.’

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने गिल के स्ट्रोक्स प्ले में लालित्य (एलिगेंस) की तुलना टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ की. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज काफी हद तक ताकत के बजाय सूक्ष्मता और क्षमता पर ध्यान देता है.

बट्ट ने कहा, ‘गिल अगर तरह का क्रिकेट खेल रहा है. यह बिलकुल रोजर फेडरर की तरह है जो अपने शॉट काफी क्वॉलिटी और टच के साथ खेला करते थे. जो गहराई शुभमन गिल ने अपने शॉट्स में दिखाई है वह इतनी कम उम्र में बहुत कम दिखाई देती है. वह अपनी तरह का इकलौता खिलाड़ी है और उसमें महानता की झलकियां दिखाई देती हैं. ‘

TRENDING NOW

भारत ने वनडे इंटरनैशनल सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज में बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.