×

संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल से की गुजारिश, बोले- 'चाहे जो हो जाए लेकिन...'

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल से गुजारिश की है कि उन्हें अपनी टीम में तीन स्पिनर्स को रखना चाहिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 1, 2025 12:39 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से एक अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में तीन स्पिनर्स को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए तीन फिरकी गेंदबाजों को मौका मिलना चाहिए. भारतीय टीम को दो जुलाई से होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले सिलेक्शन को लेकर काफी सवालों के जवाब देने हैं. जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर काफी सवाल हैं और ऐसे में सही कॉम्बिनेशन को लेकर टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं.

ऐसी खबरें हैं कि भारत शायद दो स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतर सकता है. खास तौर पर सीरीज के पहले मैच में पिच किस तरह खेली उसे देखते हुए दो फिरकी गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. इंग्लैंड में गर्मी है और इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह की पिच होगी. अब टीम इस बात को लेकर फिक्रमंद है कि कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर में से किसे मौका मिलना चाहिए.

सुंदर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और इससे टीम को गहराई मिलती है. वहीं कुलदीप यादव गेंदबाजी में एक्स-फैक्टर लेकर आते हैं.

इसके आगे, मैच से पहले सहायक कोच रेयान तेन देस्काते ने माना कि दूसरे स्पिनर को मौका दिया जा सकता है.

मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, ‘ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते इंग्लैंड में अब गर्मियां काफी सूखी होती हैं. तो, अब शायद वह रास्ता हो सकता है कि इंग्लैंड में अब स्पिनर्स को मौका देने का वक्त आ गया है. और यह नहीं भूलना चाहिए कि बेन स्टोक्स ने अपनी सोच पूरी तरह बदल ली है और इसे कॉमन-सेंस क्रिकेट सोच बना दिया है. हमें वापस उन्हीं दिनों पर जाना होगा जब भारत कुछ भी हो जाए तीन स्पिनर्स के साथ खेलता था. फिर चाहे वह न्यूजीलैंड हो या इंग्लैंड.’

TRENDING NOW

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा प्रभावित नहीं कर पाए थे. और इसी के बाद भारतीय बैकअप गेंदबाजी को लेकर सवाल उठने लगे थे.