×

IPL 2023: शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, बनाए यह रिकॉर्ड्स

शुभमन गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए एक हजार रन पूरे कर लिए. आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में वह तीसरे स्थान पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 15, 2023 10:29 PM IST

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल में पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया, वह शतक लगाने वाले गुजरात टाइटंस के पहले बल्लेबाज हैं, वहीं आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले वह छठे बल्लेबाज बन गए हैं.

शुभमन गिल ने 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौका और एक छक्का लगाया. . शुभमन गिल ने इस मैच में 58 गेंद में 101 रन की पारी खेली. वह गुजरात टाइटंस के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले गिल के नाम ही गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. गिल ने साल 2002 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी.

गुजरात टाइटंस के शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने गिल: 

101 रन- शुभमन गिल बनाम SRH, अहमदाबाद- आज
96 रन- शुभमन गिल बनाम PBKS, मुंबई बीएस 2022
94 रन नाबाद- डेविड मिलर बनाम CSK, पुणे 2022
94 रन नाबाद- शुभमन गिल बनाम LSG, अहमदाबाद 2023

आईपीएल के इस सीजन शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

हैरी ब्रूक- 100 रन vs KKR
वेंकटेश अय्यर- 104 रन VS MI
यशस्वी जायसवाल- 124 रन VS MI
सूर्य कुमार यादव- 103 रन vs GT
प्रभसिमरन सिंह- 102 रन VS DC
शुभमन गिल- 101 रन VS SRH

आईपीएल शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी:

19 साल, 253 दिन – मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
20 साल, 218 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम SRH, दिल्ली, 2018
20 वर्ष, 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम आरआर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2021
21 वर्ष, 123 दिन – यशस्वी जायसवाल (RR) बनाम MI, मुंबई WS, 2023
22 साल, 151 दिन – संजू सैमसन (डीसी) बनाम आरपीएस, पुणे, 2017
22 साल, 276 दिन – प्रभसिमरन सिंह (पीबीकेएस) बनाम डीसी, दिल्ली, 2023
23 साल- शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, आज

आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज:

केएल राहुल- पंजाब किंग्स- 24 इनिंग

रॉबिन उथप्पा- केकेआर- 28 इनिंग

केएल राहुल- गुजरात टाइटंस- 29 इनिंग

सचिन तेंदुलकर- मुंबई इंडियंस- 31 इनिंग

गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रन का लक्ष्य:

TRENDING NOW

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य रखा था. गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए. आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए, जिसकी वजह से गुजरात की टीम 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी.