×

VIDEO: नॉटआउट थे शुभमन, रिव्यू लेने की जहमत नहीं उठा सके

IND vs WI: जब रिप्ले में भी साफ हो गया कि शुभमन गिल नॉटआउट थे तो पूरे भारतीय खेमे में निराशा की लहर दौड़ गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - August 13, 2023 11:26 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में शुभमन गिल जूझते नजर आए. पहले तीन मैचों में तो गिल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. चौथे मैच में उनके बल्ले से भले ही ताबड़तोड़ 77 रनों की पारी निकली लेकिन सीरीज के 5वें और आखिरी मैच में युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर निराश किया. हालांकि इस बार उनकी किस्मत भी बेहद खराब रही. दरअसल, हुआं यूं कि लेफ्टी स्पिनर अकील हुसैन की गेंद पर गिल स्वीप शॉट खेलने गए लेकिन चूक गए. गेंद पैड से जा लगी और गेंदबाज ने अपील कर दी. इसके बाद अंपायर को उंगली उठाने में ज्यादा समय नहीं लगाया.

ऐसा लगा कि गेंद विकेट के बाहर जा रही लेकिन हद तब हो गई जब शुभमन गिल ने रिव्यू लेने की जहमत नहीं उठाई. इसके बाद जब रिप्ले में भी साफ हो गया कि गिल नॉटआउट थे तो पूरे भारतीय खेमे में निराशा की लहर दौड़ गई. गिल के आउट होने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज दूसरे अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाने में कामयाब रही. सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े.

TRENDING NOW

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये. सैमसन ने फिर निराश किया और खराब फुटवर्क के कारण फिर सुनहरे मौके को गंवा बैठे. 11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर निकोलस पूरन को कैच देकर 13 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.