This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
हेल्स ने जमाया तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाज ने पूछा 'नाश्ते में क्या खाया था''
एलेक्स हेल्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 92 गेंदों पर 147 रन की शानदार पारी खेली थी।
Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 21, 2018 3:50 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 481/6 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया। पहले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी बनाई। 61 गेंदों पर 82 रन ठोकने के बाद रॉय रन आउट हुए। जिसके बाद खेलने आए एलेक्स हेल्स ने बेयरस्टो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़। दूसरा विकेट गिरने तक इंग्लैंड का स्कोर 34.1 ओवर में 310 रन हो चुका था।
बेयरस्टो ने 92 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेली तो एलेक्स हेल्स ने इतनी ही गेंद खेलकर 147 रन बनाए। हेल्स ने इस दौरान 16 चौके और पांच छक्के जड़े। इन दमदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने स्कोर बनाया। ऐतिहासिक रच दिया। हेल्स के इस शानदार प्रदर्शन पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साथ खेलने वाले साथी सिद्धार्थ कौल ने अपने ही अंदाज में बधाई थी।
Hello brother @AlexHales1. What did you and the rest of your team had for breakfast this morning? Brilliant, Surreal, Superb hitting. Scoring almost half a thousand runs in ODI cricket against any bowling attack and on any ground is no mean task. #ENGvAUS
— Siddharth Kaul (@sidkaul22) June 19, 2018
TRENDING NOW
कौल ने अपने ट्विटर पर लिखा, “दोस्त एलेक्स हेल्स मुझे ये बताओ कि इस शानदार पारी को खेलने से पहले आपने और अपके साथी टीम के प्लेयर्स ने सुबह नाश्ते में क्या खाया था। बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने एक हजार के आधे रन के करीब मार देना इतना आसान काम नही है।”