×

साइमन टॉफेल ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के हैड अंपायर के पद से दिया इस्‍तीफा

साइमन टॉफेल ने पिछले सप्‍ताह से छुट्टी ली थी, जिसके बाद वो दोबारा नहीं लौटे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 29, 2018 4:37 PM IST

जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट के हैड कोच के पद से इस्‍तीफा दे दिया है। ऑस्‍ट्रेलिया की वेबसाइट द एज की खबर के मुताबिक साइमन टॉफेल ने पिछले सप्‍ताह से छुट्टी ली थी, जिसके बाद वो दोबारा नहीं लौटे। उनका क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के साथ अनुबंध शुक्रवार को खत्‍म हो रहा है।

ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू वनडे सीजन के शुरू होने में अब महज 15 दिन का वक्‍त ही बचा है। ऐसे में साइमन टॉफेल का इस तरह से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से अलग होना बड़ा झटका है। टाॅफेल को साल 2004 से 2008 तक आईसीसी ने बेस्‍ट अंपायर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा था।

मूल रूप से सिडनी के रहने वाले साइमन टॉफेल साल 2016 से अबतक क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया में मैच रेफरी और अंपायरों के सिलेक्‍शन के पैनल के मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे। उनका सिलेक्‍शन अंपायरिंग का स्‍तर सुधारने के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने किया था। बताया जा रहा है कि साइमन टॉफेल खेल में लीडरशिप के तौर तरीके से परेशान होकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से अलग होने का मन बना लिया।

इस मामले पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के प्रवक्‍ता ने बयान जारी कर कहा, “साइमन टॉफेल ने निजी कारणों से पद छोड़ने का निर्णय लिया है।” टॉफेल की भूमिका मैच अधिकारियों को मान्‍यता देने के कोर्स का संचालन करना, ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में मैच रेफरी और अंपायरों की निगरानी करना था।

TRENDING NOW

टॉफेल को अंपायरिंग में शानदार करियर होने के कारण आईसीसी ने साल 2012 में अंपायर परफॉर्मेंस एंड ट्रेनिंग का मैनेजर बनाया था। वो साल 2016 में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से जुड़ने तक इसी पद पर रहे। महज 29 साल की उम्र में उन्‍होंने अपना अंपायरिंग का करियर शुरू किया। वो 74 टेस्‍ट, 174 वनडे अरैर 34 टी-20 मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं।