×

सर Don Bradman की डेब्यू टेस्ट कैप 2.51 करोड़ रुपये में नीलाम

सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप 2.51 करोड़ रुपयो में नीलाम हुई है. यह ऐतिहासिक कैप उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में पहनी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 22, 2020 3:50 PM IST

दुनिया के महान बल्लेबाज सर सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) की वह बैगी ग्रीन टेस्ट कैप, जो उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में पहनी थी वह 4,50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 2 करोड़ 51 लाख रुपयों में नीलाम हुई है. सर डॉनल्ड ब्रैड मैन ने 30 नवंबर 1928 को ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अपना डेब्यू किया था.

आस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने इस महान बल्लेबाज की यह पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को खरीदा. यह क्रिकेट की यादगार वस्तु के लिए दूसरी सर्वाधिक कीमत है. रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन द्वारा 1928 में अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान पहनी गई इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है.

नीलामी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार क्रिकेट से जुड़ी किसी वस्तु के लिए सबसे अधिक धनराशि का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप के नाम है, जो इसी साल 10,07,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी 5 करोड़ 60 लाख 62 हजार 533 रुपये में बिकी थी.

ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले. उन्हें दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया गया. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाए हैं.

TRENDING NOW

इनपुट : भाषा