×

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, केन विलियमसन T20I सीरीज से हुए बाहर

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं. विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें मैच के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 15, 2024 4:43 PM IST

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं. विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे T20I में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें मैच के बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

विलियमसन के मैदान से बाहर जाने के बाद टिम साउदी ने बाकी मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी की. सीरीज के बाकी मैच में भी अब साउदी ही न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे. केन के चोटिल होने पर एनजेडसी ने अपने एक बयान में कहा था,“केन विलियमसन 10वें ओवर में एक रन पूरा करते समय अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में जकड़न का अनुभव करने पर रिटायर हर्ट हो गएय टिम साउदी शेष मैच के लिए मैदानी कप्तान की भूमिका निभाएंगे. ”

विलियमसन को दूसरे T20I में लगी चोट

दूसरे मैच में विलियमसन तब चोटिल हुए जब वह 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. दसवां ओवर पूरा होने के बाद विलियमसन लड़खड़ाते हुए नजर आए. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह डेरिल मिशेल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए.

TRENDING NOW

विलियमसन हाल ही में चोटों से उबरकर बाहर आये थे. आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच के दौरान अपनी टीम गुजरात टाइटन्स के लिए फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. इसके बाद केन की पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में वापसी हुई थी. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय विलियमसन का अंगूठा टूट गया, जिसके कारण उन्हें बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए लौटने से पहले चार और मैचों से बाहर होना पड़ा.