×

मैथ्‍यूज और मेंडिस का अर्धशतक, श्रीलंका ने बांग्‍लादेश के सामने रखा 295 रन का लक्ष्‍य

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 31, 2019 6:37 PM IST

एंजेलो मैथ्‍यूज (87) और कुसल मेंडिस (54) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका ने सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्‍लादेश के सामने 295 रन का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: …इन खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द रहेगा एशेज सीरीज का रोमांच

बांग्‍लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 294 रन बनाए। मैथ्‍यूज ने 90 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्‍का लगाया जबकि मेंडिस ने 58 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्‍का जड़ा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया। उसकी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। कुल स्‍कोर में 13 रन ही जुड़े थे कि शैफुल इस्‍लाम ने ओपनर अविष्‍का फर्नांडो को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया।

फर्नांडो ने 14 गेंदों पर 6 रन बनाए। शुरुआती झटका लगने के बाद कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने कुसल परेरा के साथ पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। करुणारत्‍ने 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें तैजुल इस्‍लाम ने विकेटकीपर मुशफिकुर के हाथों कैच कराया।

पढ़ें: ‘भारत पावरहाउस बन गया है जिसने हाल में विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है’

इसके बाद परेरा भी पवेलियन लौट गए। परेरा को 42 रन के निजी स्‍कोर पर रुबेल हुसैन ने मुशफिकुर के हाथों लपकवाया। 98 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मेंडिस और मैथ्‍यूज ने शतकीय साझेदारी कर कुल स्‍कोर को 199 तक ले गए।

मेंडिस को सौम्‍य सरकार ने सब्‍बीर के हाथों कैच कराया। दासुन शनाका 30 जबकि शेहान जयसूर्या 13 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्‍यूज के रूप में श्रीलंका ने अपना 7वां विकेट गंवाया। अकिला धनंजय को सौम्‍य ने सब्‍बीर के हाथों कैच कराया। वानिंडू हसारंगा 12 रन पर नाबाद लौटे।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश की ओर से शैफुल और सौम्‍य ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रुबेल और तैजुल के खाते में एक-एक विकेट आया। तीन मैचों की सीरीज में बांग्‍लादेश 0-2 से पीछे है।