इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट की सबसे पुरानी ‘एशेज सीरीज‘ का 71वां संस्करण 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लंबे समय बाद ऐसी कोई एशेज सीरीज होने वाली है, जिसमें साफ तौर पर मेजबान इंग्लैंड टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है।
इंग्लैंड ने हाल में वनडे विश्व कप अपने नाम किया है। ऐसे में इंग्लिश टीम के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट की बैन के बाद वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती मिली है।
पढ़ें: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे : डेनली
इन तीनों बल्लेबाजों को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग मामले में निलंबन किया गया था। स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान वॉर्नर को 12 महीने के लिए निलंबित किया गया था जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था।
पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर रहेगी नजर:-
जो रूट
कप्तान जो रूट इंग्लैंड की टीम में ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हैं। इंग्लिश टीम को विश्व चैंपियन बनाने में रूट ने अहम भूमिका निभाई। विश्व कप में रूट ने 11 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 556 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन रहा।
28 वर्षीय रूट विश्व कप के प्रदर्शन को एशेज में भी दोहराना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट ने 19 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 1,369 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। बतौर कप्तान रूट ने 28 टेस्ट मैचों में 2124 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 575 विकेट लेने वाले 37 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का इस सीरीज में पहला लक्ष्य 600 विकेट हासिल करने का होगा। इंग्लिश कंडीशन में ‘किंग ऑफ स्विंग’ का दर्जा पाने वाले एंडरसन डयूक गेंद से कहर बरपाने में सक्षम हैं।
पढ़ें: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विश्व कप की तरह होगी : क्लार्क
एंडरसन 148 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने को लेकर उन्होंने वनडे और टी-20 खेलना छोड़ दिया है। इस सीरीज में एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 टेस्ट मैचो में 104 विकेट लिए हैं। उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 47 रन देकर 6 जबकि मैच में 158 रन देकर 10 विकेट रहा है।
बेन स्टोक्स
अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से इंग्लैंड की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इंग्लैंड में संपन्न 12वें विश्व कप में स्टोक्स बल्ले से धमाल मचाने के बाद एशेज में भी छाप छोड़ने को बेताब हैं। विश्व कप में स्टोक्स ने 11 मैचों में 465 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 480 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। स्टोक्स बल्ले के साथ गेंद से भी कहर बरपाने में माहिर हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद आईपीएल 2019 में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने पिछले इंडियन प्रीमियर लीग में 12 मैचों में सर्वाधिक 692 रन बनाए।
वॉर्नर का बल्ला विश्व कप 2019 में भी खूब गरजा। उन्होंने 10 मैचों में 647 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। 32 वर्षीय वॉर्नर ने अब तक 74 टेस्ट मैचों में 6,363 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।
पढ़ें: T20 में विंडीज के इन 5 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्नर ने 18 टेस्ट मैचों में 49.03 की औसत से कुल 1,520 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।
मिचेल स्टार्क
यदि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरी तरह फिट रहते हैं तो एशेज सीरीज में अपनी स्विंग गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं। स्टार्क विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने विश्व कप के 10 मैचों में 27 विकेट लिए।
पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं उस्मान ख्वाजा: जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के पास स्टार्क के अलावा जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं। स्टार्क 51 टेस्ट मैचों में 211 विकेट झटक चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में स्टार्क के नाम 51 विकेट दर्ज हैं।
इंग्लैंड में स्टार्क ने 8 टेस्ट मैचों में 29 विकेट लिए हैं।