×

एजबेस्टन टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं उस्मान ख्वाजा: जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलिया कोच जस्टिन लैंगर ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा और जेम्स पैटिंसन के शामिल होने की पुष्टि की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 30, 2019 2:42 PM IST

इंग्लैंड में आयोजित टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है क्योंकि टीम के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ख्वाजा के एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में शामिल होने की पुष्टि की है।

कोच लैंगर ने कहा, “उस्मान ख्वाजा निश्चित तौर (टीम में) रहेगा, वो फिट है और खेलने के लिए तैयार है, वो अच्छा खेल रहा है। वो हमारा अनुभवी खिलाड़ी है, जिसका टेस्ट में करीबन 40 का औसत है। उसका हैमस्ट्रिंग ठीक है, वो अच्छे से दौड़ पा रहा है, उसने सारे फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और खेलने को तैयार हैं। वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगा।”

ख्वाजा के अलावा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन जिन्होंने हाल ही में स्पाइनल सर्जरी करवाई थी, वो भी पूरी तरह से फिट हैं। लैंगर ने शेफील्ड शील्ड और काउंटी क्रिकेट में पैटिंसन के हालिया फॉर्म की तारीफ की।

जब भारत के लिए पहली बार खेला तब अपरिपक्व था: श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, “वो एक बहुत, बहुत अच्छा गेंदबाज है। मुझे यकीन है कि पेनी (कप्तान टिम पेन) उसका इस्तेमाल करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ लेगा, उसे वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है। उसकी कहानी शानदार है ना, एक युवा गेंदबाज के तौर पर वो जिस जगह पर था वहां से वापसी करना, फिर पीठ की सर्जरी और फिर इस टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना जाना ये अच्छी कहानी है।”

TRENDING NOW

एशेज सीरीज का पहला मैच एक अगस्त को इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा।