×

श्रीलंका की टीम में अकिला धनंजय की वापसी, विश्‍व कप स्‍क्‍वाड के मुकाबले 5 बदलाव

बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड का ऐलान किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 25, 2019 11:04 AM IST

बांग्‍लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैच की घरेलू वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 17 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। खासबात ये है कि इस टीम में विश्‍व कप 2019 के स्‍क्‍वाड के मुकाबले पांच बदलाव किए गए हैं।

पढ़ें:- इंग्‍लैंड को 85 रन पर ढेर करने के बाद आयरलैंड ने बनाई 122 रन की लीड

टीम में गेंदबाज अकिला धनंजय की वापसी हुई है। इसके अलावा शेहान जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, वानिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका को भी स्‍क्‍वाड में जगह दी गई है।बांग्‍लादेश के खिलाफ 26 जुलाई को होने वाले पहले वनडे मुकाबले के बाद लसिथ मलिंगा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे। जिसे देखते हुए शनाका को उनके विकल्‍प के रूप में टीम में जगह दी गई है।

अकिला धनंजय की बात की जाए तो पिछले साल नवंबर में इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज के दौरान उनपर संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन के चलते अस्‍थाई प्रतिबंध लगा था। इस साल फरवरी में वो आईसीसी के टेस्‍ट में पास होने के बाद एक बार फिर गेंदबाजी के लिए योग्‍य हो गए थे। हालांकि श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने उन्‍हें विश्‍व कप टीम में जगह नहीं दी। बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वो टीम मे एक मात्र स्‍पेशलिस्‍ट स्पिन गेंदबाज हैं।

पढ़ें:- शाहबाज नदीम के पांच विकेट हॉल से भारत के सामने वेस्‍टइंडीज 228 पर ढेर

श्रीलंका की वनडे टीम की कप्‍तानी दिमुथ करुणारत्‍ने के पास ही रहेगी। टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी करने वाले करुणारत्‍ने को विश्‍व कप से ठीक पहले वनडे टीम का कप्‍तान बनाया गया था। उन्‍होंने इससे पहले लंबे समय तक वनडे मुकाबला भी नहीं खेला था।

TRENDING NOW

श्रीलंका का स्‍क्‍वाड: दिमुथ करुणारत्ने (कप्‍तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा (केवल 1 वनडे), नुवान प्रदीप, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, थिसारा परेरा, इशान उदाना।