×

डु प्‍लेसिस-अमला की 175 रन की साझेदारी ने नौ विकेट से जीता अफ्रीका

204 रन के लक्ष्‍य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 38वें ओवर में जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 28, 2019 10:48 PM IST

विश्‍व कप 2019 के 35वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। जीत के नायक कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस 96*(103) और हाशिम अमला 80*(105) रहे, जिन्‍होंने दूसरे विकेट के लिए 175 रन की अहम साझेदारी बनाकर विरोधी टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

इस हार ने श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की उम्‍मीदों को बेहद धुंधला कर दिया है। श्रीलंका के पास अब सात मैच में छह अंक हैं। वो अगर अगले दो मैच जीत भी जाता है तो भी टीम के 10 अंक ही होंगे। ऐसे में उसे पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के खराब प्रदर्शन पर ही सेमीफाइनल में जगह मिल पाएगी।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 203 रन पर ही ऑलआउट हो गई। क्रिस मॉरिस और ड्वेन प्रीटोरियस ने तीन-तीन विकेट निकाल श्रीलंका के बल्‍लेबाजी क्रम को ध्‍वस्‍त कर दिया। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 38वें ओवर में चौके के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

पढ़ें:- बेयरस्‍टो के बयान पर भड़के माइकल वॉन, बोले- ऐसी नकारात्‍मकता..

204 रन के छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। महज 15 रन बनाकर सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक को लसिथ मलिंगा ने बोल्‍ड कर दिया। उस वक्‍त साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 31 रन था। हाशिम अमला का साथ निभाने के लिए कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस मैदान पर आए। दोनों ने सधी हुई बल्‍लेबाजी की और साथ मिलकर 175 रन जोड़े। दोनों बल्‍लेबाज टीम की जीत सुनिश्चित करने के बाद ही वापस पवेलियन लौटे।

पढ़ें:- दो साल बाद एक बार फिर SA-SL मैच के दौरान हुआ अनोखा संजोग

TRENDING NOW

मैच के दौरान श्रीलंका के गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते नजर आए। 31वें ओवर में जे. मेंडिस की गेंद पर चांस बना। ऑन फील्‍ड अंपायर ने अमल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया था। अमला ने इसपर रिव्‍यू की मांग की और फैसला उनके ही हक में गया। डु प्‍लेसिस मैच में अपने शतक से महज चार रन से चूक गए। इससे पहले की वो अपना शतक पूरा कर पाते, टीम निर्धारित लक्ष्‍य को बनाकर जीत दर्ज कर चुकी थी।