×

शर्मनाक हार पर श्रीलंकाई कप्‍तान का बयान, बोले-हमने हर डिपार्ट्मेंट में गलती की

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

Dimuth Karunaratne © AFP

Dimuth Karunaratne (File Photo) © AFP

आईसीसी विश्व कप-2019 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से मात खाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि उनकी टीम ने हर जगह गलतियां कीं और इसी कारण उन्हें हार मिली है। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ही ढेर हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 37.2 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पढ़ें:- श्रीलंका को हराकर फाफ डु प्‍लेसिस बोले- यह जीत बेहद देरी से आई

मैच के बाद करुणारत्ने ने कहा, “मुझे लगता है कि हर विभाग में हमने गलती कीं। बल्लेबाजी में कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो ने अच्छा किया, लेकिन हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। यह यहां अहम था। जब आप एक-एक रन नहीं लेते हो तो बड़े शॉट्स के लिए जाते हो। दुर्भाग्य से हमारे पास बचाने को सिर्फ 203 रन ही थे और यह विकेट वक्त के साथ बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जा रही थी।”

पढ़ें:- बेयरस्‍टो के बयान पर भड़के माइकल वॉन, बोले- ऐसी नकारात्‍मकता..

अपनी बल्लेबाजी के समय पर पिच के बारे में करुणारत्ने ने कहा, “मुझे लगा विकेट धीमी है। उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की। उनके फील्डर हर जगह थे, जिन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा। उनकी रणनीति अच्छी थी। हमने एक-दो रन नहीं लिए और बड़े शॉट्स के लिए गए इसलिए नुकसान हुआ।”

उन्होंने कहा, “लक्ष्य बचाने के लिए हमें शुरुआत में विकेट चाहिए थे। लसिथ मलिंगा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम दवाब नहीं बना सके। कोई और गेंदबाजी विकेट नहीं ले सका।”

trending this week