×

श्रीलंका को हराकर फाफ डु प्‍लेसिस बोले- यह जीत बेहद देरी से आई

साउथ अफ्रीका ने मैच में नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 29, 2019 12:20 AM IST

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया, लेकिन उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस को इस बात का अफसोस है कि यह जीत देर से आई, तब आई जब टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

पढ़ें:- डु प्‍लेसिस-अमला की 175 रन की साझेदारी ने नौ विकेट से जीता अफ्रीका

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा प्रदर्शन किया। उसने पहले ड्वायन प्रीटोरियस की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर ढेर कर दिया और फिर नौ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

इस जीत के बाद डु प्लेसिस ने कहा, “यब जीत काफी दिनों से आनी थी। यह अच्छा मैच था और हमने ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों की प्रतिभा के साथ मिलकर खेल के सभी प्रारुपों में न्याय किया। हम प्रीटोयिरस को टीम में लाने की काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन संयोजन नहीं बन पा रहा था। आज वह लुंगी एंगिडी  के स्थान पर आए।”

उन्होंने कहा, “यह जीत खट्टी-मीठी है। ऐसा महसूस नहीं हो रहा कि यह बहुत कुछ है। यह थोड़ी देर बाद आई। हमने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी तो अच्छी की लेकिन हमारे पास अंत तक खड़े रहने और मैच जिताने वाले बल्लेबाज नहीं थे।”

पढ़ें:- बेयरस्‍टो के बयान पर भड़के माइकल वॉन, बोले- ऐसी नकारात्‍मकता..

TRENDING NOW

डु प्लेसिस ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद उनके हाथ से चीजें निकलने लगी थीं। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को मात दे बड़ा उलटफेर किया था। उस पर डु प्लेसिस ने कहा, “मुझे लगता है कि बांग्लादेश के खिलाफ जो मैच था उसने हमसे रास्ता छीन लिया था। इंग्लैंड बेहतरीन टीम है और वह हमारे खिलाफ तो बेहतरीन खेले, लेकिन बांग्लादेश ने तो हमारे खिलाफ गजब का खेल खेला और उसने हमारे लिए चीजें बिगाड़ दीं।”