×

28 अगस्त से होगा लंका प्रीमियर लीग का आयोजन, SLC ने की पुष्टि

Lanka Premier League Full Schedule : स्क्वॉड में अधिक से अधिक 6 विदेशी खिलाड़ी को रख सकती है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 28, 2020 1:24 PM IST

Lanka Premier League T20 Tournament Full Schedule : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने कहा है कि पहला लंका प्रीमियर लीग (LPL) टी20 टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा। बोर्ड ने सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में टूर्नामेंट को मंजूरी दी। टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी जो कुल 23 मैच खेलेंगी।

28 अगस्त से होगा आयोजन 

एसएलसी ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति की (27 जुलाई) बैठक हुई जिसमें पहले लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट (Lanka Premier League T20 Tournament) का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर 2020 तक करने को मंजूरी दी गई।’

वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उंगली कटवाने को तैयार था ये ऑलराउंडर

टूर्नामेंट का आयोजन चार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगगीरी दांबुलु अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सूर्यावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

70 इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे हिस्सा 

एसएलसी के मुताबिक लीग में 5 अलग अलग टीमों में कुल 70 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा 10 नामी गिरामी कोच भी अपनी उपलब्धता को  लेकर पुष्टि कर दिया है। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के टॉप खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आएंगे।

आयरलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज से बदल जाएगा नियम, अब नो बॉल को…

6 विदेशी खिलाड़ी स्क्वॉड में होंगे

TRENDING NOW

एक टीम अपने स्क्वॉड में अधिक से अधिक 6 विदेशी खिलाड़ी को रख सकती है। इसके अलावा उसे  प्लेइंग इलेवन में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ियों के रखने की इजाजत नहीं होगी।